Pilibhit News: पीलीभीत में बीते 8 सितंबर को तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से सड़क पर खेल रहे चार वर्षीय मासूम उवैश घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं बच्चे की मौत से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के घुंघचाई कल्याणपुर गांव की बताए जा रही है.
बुधवार को हुई कार की टक्कर के बाद मासूम के परिजनों और ग्रामीण ने मिलकर कार सवार युवक और उसके पिता की जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और 12 से 15 नामजद सहित 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी.
सीओ पूरनपुर वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के बंडा हाईवे स्थित घुंघचाई गांव की है. जहां बीते 8 सितंबर को तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक 4 वर्षीय मासूम उवैस की मौत के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा की कई कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. वहीं सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और परजिनों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाते हुए मृतक का अंतिम संस्कार करवाया.
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 'पहले तेज रफ्तार कार ने उनके बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं कार सवार युवक सहित सैकड़ों सिख लोगों ने घरों में घुसकर हमारे पूरे परिवार वालों के साथ मारपीट की है, जिसकी वजह से हमारे घर में कई लोग घायल हुए है और पुलिस ने हम पीड़ितों पर ही कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी है, जो सरासर गलत है.'
इसे भी पढ़ेंः
Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद पर HC का बड़ा आदेश, ASI के सर्वेक्षण पर लगाई रोक
यह भी देखेंः