लखनऊः उत्तर प्रदेश के जालौन में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े को सड़क किनारे घायल अवस्था में मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमे घायल प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. पूरा मामला उरई कोतवाली और आटा थाना क्षेत्र का है. जहां पर आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अजनारा के पास माधौगढ़ सिलौआ निवासी एक युवती घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली.


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर युवती की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है. वहीं दूसरी ओर कस्वा माधौगढ़ निवासी युवती का प्रेमी उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला, जिसको अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई.


प्रेम प्रसंग का मामला


वहीं ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है और दोनों युवक और युवती कई वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते थे. लड़की की शादी होने के बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा और आज दोनों सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले. जिसमें युवक की मौत हो गई जबकि लड़की को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. युवक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई.


लड़की के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप


मामले में मृतक के भाई अमित ने बताया कि कई वर्ष पहले उनके भाई का इस लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था. लेकिन लड़की की शादी के बाद भी इन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बात की जानकारी नहीं थी. मृतक के भाई ने लड़की के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.


वहीं इस पूरे मामले में सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि एक युवक और युवती घायल अवस्था में सड़क किनारे मिले थे. जिसमें युवक की मौत हो गई है और युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया था. जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है और आगे वैधनिक कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ेंः
रिंकू शर्मा मर्डर केस: क्यों निशाने पर है केजरीवाल सरकार? कैसे हुई थी उस रात ये वारदात


बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में उठाया OTT प्लेटफार्म पर सेंसरशिप की मांग