Bareilly Today News: बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक नाई की लापरवाही ने डेढ़ महीने के मासूम बच्चे की जान ले ली है. दरअसल यह तब हुआ जब परिवार के लोग नवजात का खतना करवा रहे थे. इसी दौरान गलत नस काटने से नवजात की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी नाई फरार हो गया है. मामला फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव का है.


फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव के डेढ़ महीने के अरमान का खतना होने के बाद मौत हो गई. दरअसल डेढ़ महीने के अरमान के पिता रफीक ने नाई कबीर के कहने पर अपने बच्चों का खतना करने को तैयार हो गए. 11 अगस्त को करीब 11:30 बजे ₹500 में नाई खतना करने को तैयार था.


ज्यादा खून बहने से बच्चे की मौत 


गरीब परिवार होने के चलते परिवार तैयार हो गया और नाई कबीर ने अरमान का खतना कर दिया. खतना होने के बाद उसकी गलत नस कट गई और खून बहने लगा. परिजन जब तक समझ पाते तब तक काफी ब्लीडिंग हो चुकी थी और बच्चा बेहोश होने लगा. इसके बाद बच्चे की मौत हो गई.


नाई मौके से फरार


इस मामले में बच्चे के पिता शरीफ अहमद ने नाई कबीर के खिलाफ फतेहगंज पूर्वी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी नाई इस घटना के बाद फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.


बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव के रहने वाले शरीफ अहमद को एक नाई ने कहा कि आप अपन बच्चे का खतना करवा दो. उसके कहने पर बच्चे का पिता तैयार हो गया और खतना करवा दिया, लेकिन नाई ने गलत नस काट दिया, जिससे खून ज्यादा बह गया और बच्चे की मौत हो गई. इसलिए खतना किसी अच्छे डॉक्टर से करवाना चाहिए न की किसी नाई से. 


ये भी पढ़ें: 'अंधेर नगरी सब तरफ अंधकार...'अयोध्या में लाइट चोरी के दावों के बीच अखिलेश यादव ने ली चुटकी