नई दिल्ली, प्रीति अत्री। हर साल बॉलवुड के शंहशाह यानि अमिताभ बच्चन अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखते हैं जिसमें पूरी फिल्म इंडस्ट्री शामिल होती है। बिग बी के घर रखी गई इस दिवाली पार्टी में हर कोई बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। वहीं बच्चन परिवार भी किसी से कम नहीं लग रहा था।


ऐश्वर्या राय और अभिषेक एक दूसरे को हमेशा की तरह कॉम्पलीमेंट करते नजर आए तो वहीं बिग बी भी कुर्ता पैजामे में काफी जच रहे थे।


Amitabh Bachchan की दिवाली पार्टी में लगा Bollywood Stars का मेला, देखें तस्वीरें



यह भी पेढ़ेंः


दिवाली पार्टी में Ekta Kapoor और Rajkummar Rao ने किया गोविंदा के गाने पर धमाकेदार डांस


इस मौके पर अमिताभ बच्चन के घर श्रद्धा कपूर बिल्कुल ट्रडिशनल अवतार में नजर आई और कैटरीना कैफ भी रेड कलर के आउटफिट में कयामत ढ़ा रहीं थीं।





करीना कपूर पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ वहां पहुंची थी। इस मौके पर करीना बेहद हसीन लग रही थीं।







पार्टी में बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार और किंग खान अपनी-अपनी पत्नि के साथ शरीक हुए।


यह भी पढ़ेंः


Thugs Of Hindostan के फिरंगी ने मुश्किल में डाला Amir Khan को, फैसला होगा 8 नवंबर को