पैसे मांगने पर दारोगा ने दुकानदार पर तानी पिस्टल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें
मथुरा में एक दुकानदार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुकानदार का कहना है कि कपड़ों के पैसे मांगने पर दारोगा ने धमकी दी और पिस्टल तान दी। पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है।
मथुरा, एबीपी गंगा। योगी सरकार भले ही पुलिस की छवि सुधारने की लाख कोशिश करे लेकिन पुलिस सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला मथुरा के थाना हाईवे इलाके के मंडी चौराहे का है जहां एक पकड़े की दुकान करने वाले दुकानदार ने दारोगा विपिन कुमार और पुलिसकर्मियों पर बिना पैसों के जैकेट ले जाने का आरोप लगाया है। दुकानदार का कहना है कि पैसे मांगने पर पुलिसवालों ने उन्हें धमकी थी और पिस्टल तान दी। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
कपड़ा दुकानदार का आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी और दारोगा जी बिना पैसा दिए जैकेट ले गए और जब पैसा मांगा तो मारपीट की गई और और धमकाया भी गया। दुकानदार का कहना है कि दारोगा ने उनकी मां और पिता के साथ भी मारपीट की और विरोध करने पर पिस्टल भी तान दी। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो समाने आने के बाद अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया है। फोन पर एसपी सिटी अशोक कुमार ने बताया कि दुकानदार का भाई 420 के मामले में वारंटी है जिसे पकड़ने और अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार ने पुलिस पर मारने के लिए ईंट उठाई तो पुलिस ने डराने के लिए पिस्टल दिखाई है।