मऊ, एबीपी गंगा। करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान कोई भी घर से न निकले इसके लिए पीएम से लेकर फिल्मी सितारे अपने-अपने तरीके से लोगों से अपील कर रहे हैं। यहां तक लोगों के मनोरजन के लिए वर्षों पहले रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण को एक बार फिर टीवी पर दिखाया जाने लगा है। इसके अलावा लोग भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।


लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में एक दारोगा अपने सहकर्मियों के साथ सड़क पर उतारकर देशभक्ति गाने के माध्यम से लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं। यूपी पुलिस के दारोगा का गाने गाते हुए वीडियो तेजी से फैल रहा है। दरअसल, इस वीडियो में दारोगा लोगों से अपील कर रहे हैं लॉकडाउन में लोग घरों में रहें, हम मदद ही नहीं बल्कि मनोरंजन का खयाल रखेंगे।


वायरल वीडियो में दारोगा 'जिन्दगी मौत ना बन जाये संभालों यारों' और 'हर करम अपना करेंगे' जैसे गीतों को गाता नजर आ रहे हैं। साथ ही अपील कर रहे हैं कि लोग घरों में ही रहें। दारोगा और उनकी टीम लोगों की सेवा के लिए मुस्तैद है। साथ ही यह अपील भी कर रहे हैं कि घरों में ही रहकर कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।



दारोगा के इस अनोखे अंदाज को देख कर सभी तारीफ कर रहे हैं। दरोगा जनपद के रानीपुर थाने के खुरहट पुलिस चौकी पर तैनात हैं। एक ओर पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती दिखा रही है, ऐसे में दरोगा राजन की पहल किसी मिसाल से कम नहीं है।