Police on high Alert in Noida: देश की राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी के बाद से दिल्ली नोएडा की सीमाओं पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. दिल्ली नोएडा पुलिस सीमा पर हर आने-जाने वाले वाहन की सघन तलाशी ले रही है, ताकि उत्तर प्रदेश की सीमा में कोई हथियार व विस्फोटक सामग्री दाखिल ना हो सके.
चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट
नोएडा दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा और दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलग नजर आ रही है. हर आने-जाने वाले वाहन को रोका जा रहा है, उनकी सघन तलाशी ली जा रही है और उसके बाद जब कोई एलिमेंटस नहीं मिल रहा है तभी उन्हें जाने दिया जा रहा है.
इस वक़्त त्योहारों का समय चल रहा है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली से संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी के गिरफ्तार होने से एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली से मिले इनपुट के बाद नोएडा में पूरी तरह से पुलिस अलर्ट है. सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है, वहीं पुलिस पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर नजर भी बनाए हुए है.
दिल्ली से मिले इनपुट के बाद पुलिस सतर्क
एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान एडिशनल डीसीपी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, त्योहारों के वक्त पुलिस पहले से ही अलर्ट है. ऐसे में दिल्ली से मिले इनपुट के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस टीम हर आने-जाने वाले वाहन को चेक कर रही है और जब सुरक्षा के लिहाज से यह सुनिश्चित हो जाता है कि वाहन में किसी भी तरह का कोई भी अवैध सामान नहीं है तभी उसे जाने दिया जा रहा है.
नोएडा पुलिस की माने तो देश की राजधानी दिल्ली से नोएडा सटा हुआ है इसीलिए नोएडा में पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हर भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही सीमाओं पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. होटल, मॉल, साइबर कैफे जैसी जगहों पर सादी वर्दी में भी पुलिस टीमों को तैनात किया गया है, ताकि जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: रथ यात्रा लेकर निकले अखिलेश यादव का दावा- यूपी में बीजेपी की सत्ता जाने वाली है