खुशखबरी! सरकार ने की पीएफ ब्याज दर में बढ़ोतरी, 8.65% ब्याज देने का ऐलान
श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 6 करोड़ पीएफ धारकों को वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
![खुशखबरी! सरकार ने की पीएफ ब्याज दर में बढ़ोतरी, 8.65% ब्याज देने का ऐलान interest rate increased on EPF 6 crore member will get benefit खुशखबरी! सरकार ने की पीएफ ब्याज दर में बढ़ोतरी, 8.65% ब्याज देने का ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/17200346/EPFO-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को सरकार ने सौगात दी है। केंद्र सरकार ने पीएफ पर ब्याज दर की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 6 करोड़ पीएफ धारकों को वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
गौरतलब है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने इस साल फरवरी में ही 8.65 फीसदी ब्याज को मंजूरी दे दी थी। ब्याज दर के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था। हालांकि, मंत्रालय ने इस पर विचार करने को कहा था। जिसे अब मंजूरी दे दी गई है। बतादें कि अभी पीएफ पर 8.55 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है जिसे बढ़ाकर 8.65 फीसदी किया गया है। यानी कि अब ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसका फायदा 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा। ईपीएफओ जल्द खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज की दर की बढ़ी रकम को ट्रांसफर करेगा।
बतादें कि 2017-18 में मिला ब्याज पांच साल में सबसे कम है। 2017-18 में ब्याज दर 8.55 प्रतिशत थी। जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी। इससे पहले वित्त वर्ष 2015-16 में सबसे ज्यादा ब्याज दर 8.80 फीसदी थी।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)