हरदोई, एबीपी गंगा। हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी उत्तम दीक्षित आजकल चर्चा में आ गए है। दरअसल, उत्तम अपने घर के सामने लगे अनार के पेड़ से अनार का फल चुराने वालों से परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने अनार तोड़ने वाले चोर का पता लगाने वाले को 101 रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है और उसका एक इश्तहार भी पेड़ से लटकाया है।


चोर का पता लगाने पर मिलेगा इनाम


जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कछौना कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी उत्तम दीक्षित मलिहाबाद से एक अनार का पेड़ लाएये थे। उसे उन्होंने अपने घर के सामने लगाया। पेड़ करीब 3 साल का हो गया है और उसमें फल आने शुरू हो गए तो अज्ञात युवक उनके पेड़ से अनार चोरी कर रहा है। परेशान होकर उत्तम ने अनार के पेड़ से एक पोस्टर चस्पा कर दिया है कि जो अनार चोरी करने वाले का पता लगाएगा उसे 101 रुपये का इनाम दिया जाएगा।


अब तक नहीं चख सके अनार का स्वाद


उत्तम ने बताया कि वह गरीब आदमी हैं और अनार चोर से परेशान हैं। वह चोर का पता लगाकर उसे एक बार बाजार से अनार खरीदकर भरपेट खिलाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बड़ी मुश्किल से पेड़ ला पाए हैं लेकिन फल का स्वाद नहीं जान पाए। उन्होंने कहा कि वह अपने घर के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं और प्रशासन उनकी मदद करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करें।


चोर चुरा ले जाता है अनार


उत्तम दीक्षित कहा कहना है कि 'हम अनार का पेड़ मलिहाबाद से लाए थे, सोचा था गरीब आदमी हूं खरीद कर अनार नहीं खा सकते तो पेड़ लगाया था। लेकिन चोर अनार चुरा ले जाते हैं।अब मैं चोरी रोकने के लिए कैमरा लगाना चाहता हूं।मैने बोर्ड लगाया है कि जो चोर को पकड़ कर लाएगा उसे 101 रुपये दूंगा और चोर को बाजार से खरीद कर एक किलो अनार खिलाऊंगा जिससे वह चोरी न करे।