आगरा, नितिन उपाध्याय: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अंतरिम जमानत दो नवंबर तक बढ़ गई है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल को एक सितंबर को अदालत में पेश होना था. कांग्रेस नेताओं के अधिवक्ताओं रमा शंकर शर्मा और रामदत्त दिवाकर के प्रार्थना पत्र पर विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट उमाकांत जिंदल ने नेताओं की अंतरिम जमानत दो नवंबर तक बढ़ाने के आदेश दिए.
लॉकडाउन उल्लघंन और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज
प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने को लेकर 18 मई को कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य कांग्रेसी नेता फतेहपुर सीकरी से लगे राजस्थान बार्डर पर पहुंचे थे. मामले में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल समेत अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.
जमानत की अवधि तीसरी बार बढ़ाई गई
पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी को गिरफ्तार करके अगले दिन कोर्ट में पेश किया था. अदालत ने तीनों नेताओं को अंतरिम जमानत दे दी थी. तीनों नेताओं की अंतरिम जमानत की अवधि तीसरी बार बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें: