यूपी: दीपावली पर तोहफा देने की तैयारी में योगी सरकार, कुशीनगर से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस हवाई अड्डे को पडरौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है.
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार दीपावली के मौके पर तोहफा देने की तैयारी में है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दीपावली तक कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा होगा.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस हवाई अड्डे को पडरौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है.
जून में मिली थी मान्यता बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल जून में कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने का फैसला किया था. कुशीनगर देश में 29वां और उत्तर प्रदेश में आगामी जेवर हवाई अड्डे सहित चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.
अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित कुशीनगर हवाई अड्डे के रणनीतिक महत्व के बारे में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा, यह पूरा क्षेत्र 'बुद्ध सर्किट' का हिस्सा है और इस सुविधा से विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: