Lucknow Airport: लखनऊ से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार यानी 8 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो जाएंगे. अभी तक अमौसी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से सिर्फ घरेलू विमानों का संचालन ही हो रहा था. शनिवार की सुबह 6 बजे से यहां से फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करना शुरू हो जाएंगी. सबसे पहले फ्लाई दुबई, एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंस की पहले दिन इंटरनेशनल उड़ने टर्मिनल 3 से रवाना होंगी. अभी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन टर्मिनल 1 से हो रहा है.
लखनऊ के एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अलग-अलग कंपनियों ने अपने बोर्डिंग काउंटर बनाने शुरू कर दिए हैं. अभी तक जिन कंपनियों ने काउंटर बनाया है उसमें इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया एक्सप्रेस, सऊदी एयरलाइंस, ओमान एयर, थाई एयर एशिया, फ्लाईनास, सलाम एयर और फ्लाई दुबई जैसी कंपनियों शामिल हैं. इन कंपनियों ने अपने बोर्डिंग काउंटर के साथ ही इमीग्रेशन और कस्टम के ऑफिस भी शिफ्ट कर लिए हैं.
UP Politics: प्रधानमंत्री से मिले सीएम योगी, पीएम मोदी का दिखा ये खास अंदाज, देखें Video
इन देशों की फ्लाइट
लखनऊ से अभी तक जिन देशों में फ्लाइट जाती है वह देश हैं- अबू धाबी, दुबई, शारजाह, दम्मन, जेद्दा, मस्कट, रियाद, रस अल खैमाह और बैंकॉक. टर्मिनल 3 का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को किया था. जानकारी के मुताबिक करीब 2400 करोड रुपए की लागत से टर्मिनल 3 का पहला चरण बन चुका है.
इसकी क्षमता प्रतिवर्ष 80 लाख यात्रियों की है, वहीं दूसरे चरण का काम जारी है और दूसरा चरण बनने के बाद यह क्षमता बढ़ाकर प्रतिवर्ष एक करोड़ 30 लाख यात्रियों की हो जाएगी. एक आंकड़े के मुताबिक टर्मिनल 3 से लगभग 13,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
बता दें कि बीते दिनों में लखनऊ एयरपोर्ट काफी चर्चा में रहा है. इस एयरपोर्ट की आईपीएल क्रिकेटर्स ने जमकर तारीफ की है. उसके बाद से उसकी तस्वीरें भी खास चर्चा का विषय रही हैं. एयरपोर्ट की तस्वीरें भी जमकर सोशल मीडिया पर शेयर की गईं.