मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में इन दिनों लोग सुबह 4 बजे ही अपनी छत पर नजर आ रहे हैं. ऐसा इसीलिए क्योंकि इन दिनों मेरठ के आसमान से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गुजर रहा है. जिसको बिना टेलिस्कोप के नंगी आंखों से देखा जा रहा है. शुक्रवार का दिन मेरठ के लोगों के लिए खास रहा. जब 23 अक्टूबर की सुबह लोगों ने छत पर चढ़ कर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का नजारा देखा.
दरअसल, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच मेरठ के ऊपर से छह बार गुजरेगा. खास बात यह है कि जिले के रहने वाले खगोल प्रिय व्यक्ति इस नजारे को बिना टेलीस्कोप की मदद से नंगी आंखों से देख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि नासा के नेतृत्व में कई देशों ने एक साथ मिलकर इस 'इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन' का निर्माण किया है. जो विभिन्न देशों से छह अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पृथ्वी के चक्कर लगाने के लिए उड़ान भर चुका है.
मेरठ के खगोल वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन 32 हजार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है. इसी के साथ पृथ्वी के बाहर रहकर पृथ्वी के निकट होने वाली खगोलीय घटनाओं का अध्ययन कर रहा है.
6 बार मेरठ के आसमान से गुजरेगा आईएसएस
21 तारीख से यह 'इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन' मेरठ के आसपास से कई बार गुजरेगा. जिसमें 21, 22, 23, 24 और 26 अक्टूबर की सुबह चार बजकर सात मिनट से पांच बजकर 50 मिनट तक यह 'इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन' मेरठ के ऊपर से छह बार गुजरेगा. खगोलीय घटनाओं को पसंद करने वाले व्यक्ति यह नजारा बिना किसी टेलीस्कोप की मदद से देख सकते हैं. इसी के साथ किसी अच्छी क्वालिटी के वीडियो कैमरे से इसकी वीडियो भी बनाई जा सकती है.
डेढ़ घंटे में पृथ्वी का चक्कर पूरा कर रहा स्टेशन
उन्होंने बताया कि यह 'इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन' दक्षिण-पश्चिम दिशा से उत्तर-पूरब दिशा की तरफ जाएगा। दीपक शर्मा के मुताबिक यह 'इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन' मात्र डेढ़ घंटे में पूरी पृथ्वी का एक चक्कर लगा रहा है. दीपक शर्मा के साथ कुछ बच्चों ने भी इस नजारे का लाभ उठाया है. अब ये स्पेस स्टेशन 24 और 26 कि सुबह फिर से मेरठ के आकाश में दिखाई देगा.
ये भी पढ़ेंः
रामपुर प्रशासन की अनोखी पहल, मिशन शक्ति के तहत बेटियों को सौंपी जिले की कमान
ग्रेटर नोएडाः दो हफ्ते बीतने के बाद नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, 3 दिनों से चहल-कदमी करता हुआ कैमरे में कैद