Tehri News: टिहरी में बनेगा कयाकिंग और कैनोइंग का इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर, देश-विदेश से खिलाड़ी लेंगे ट्रेनिंग
Tehri News: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले कयाकिंग व कैनोइंग का केंद्रबिंदु टिहरी झील ही रहेगी. देश-विदेश से खिलाड़ी ट्रेनिंग लेने पहुंचेंगे. जिससे इसे इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर के तौर पर पहचान मिलेगी.
![Tehri News: टिहरी में बनेगा कयाकिंग और कैनोइंग का इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर, देश-विदेश से खिलाड़ी लेंगे ट्रेनिंग International Training Center for Kayaking and Canoeing will be built in Tehri ann Tehri News: टिहरी में बनेगा कयाकिंग और कैनोइंग का इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर, देश-विदेश से खिलाड़ी लेंगे ट्रेनिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/47f4f7d262af9435c268b2a5562d96f41672230361421275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tehri Lake Water Sports Championship: उत्तराखंड में टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports) को देखते हुए टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर (International Training Centre) स्थापित किया जाएगा. यहां पर खिलाड़ियों के लिए रहने, उपकरण व कोच की व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होगी, जो अच्छे खिलाड़ी होंगे उनको सरकार अपने खर्च पर विदेशों में भी ट्रेनिंग की सुविधा मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे देश के खिलाडी कयाकिंग (Kayaking) और कैनोइंग (Canoeing) में भी मेडल्स हासिल करे.
टिहरी में आज से वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई हैं. इस कार्यक्रम का उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने उद्धघाटन किया. जिसमें पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे, ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टिहरी में कयाकिंग और कैनोइंग का अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर बनेगा. जिसका केंद्रबिंदु टिहरी झील ही रहेगी. देश-विदेश से ट्रेनिंग लेने के लिए खिलाड़ी टिहरी पहुंचेंगे, जिस कारण उत्तराखंड को इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर के रूप में नई पहचान मिलेगी.
टिहरी झील से प्रभावित लोगों को लेकर ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज व टिहरी के विधायकों के साथ बैठक कर सभी मांगों की जानकारी ले ली है और करीब 250 करोड़ रुपये देकर सभी मांगों को स्वीकृत कर दिया था, अभी कुछ और मांगे हमारे सामने आई हैं, उनका निस्तारण भी जल्द ही कर दिया जाएगा.
टिहरी डैम पर आवाजाही को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डैम की सुरक्षा को देखते हुए 24 घंटे अभी डैम पर आवाजाही शुरू नहीं कर सकते है, लेकिन वर्तमान समय में 1 घंटे की बढ़ोतरी कर दी गई है, लोकल लोगों के लिए किसी भी समय डैम पर आवाजाही लिए अलग से व्यवस्था बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: OBC आरक्षण पर सियासत के बीच भूपेंद्र चौधरी ने बताया आगे क्या होगी सरकार की रणनीति, जानें- क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)