नोएडा: सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर पिंक मैराथन का आयोजन हुआ. यूपी सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत नोएडा प्राधिकरण ने मैराथन का आयोजन करवाया. पिंक मौराथन में में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने भाग लिया. पहले पांच नंबर पर आने वाली विजेताओं को उपहार भी दिए गए.


पिंक मैराथन का हुआ आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पिंक मैराथन का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी ने हरी झंडी दिखकर की. पिंक मैराथन में 14 साल से कम आयु की बच्चियों को 1 किमी, 14 से 30 साल की युवतियों को 2 किमी और 30 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए 2 किमी दौड़ करवाई गई. वहीं, दौड़ में 69 साल तक की बुजुर्ग महिला ने भागीदारी ली.


दिया गया इनाम
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा ने बताया कि यूपी सरकार के आदेश पर महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को जागरूक के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पिंक मैराथन का आयोजन किया गया. इस तरह के कार्यक्रम प्राधिकरण के तरफ से लगातार किए जा रहे हैं. वहीं, प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दौड़ में पहले पांच नंबर तक आने वाली विजेताओं को इनाम भी दिया गया.


इन्हें मिला पुरस्कार
नोएडा स्टेडियम में आयोजित हुई पिंक मैराथन की पहली मैराथन रेस जो अंडर 14 बच्चों के लिए हुई थी उसमें लवली नाम की बच्ची ने बाजी मारी. उसे 5100 का पहला पुरस्कार मिला. लवली पहले स्थान पर रहीं. दूसरी कैटेगरी जो अंडर 30 एज ग्रुप की थी उसमें एकता को पहला स्थान मिला. उन्हें 11 हजार का पहला पुरस्कार मिला. तीसरी कैटेगरी जो 30 साल से ऊपर की महिलाओं की दौड़ थी उसमें पहला पुरस्कार 11 हजार का पिंकी को मिला.


ये भी पढ़ें:



आगरा: डबल मर्डर से हड़कंप, सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर किया प्रेमिका और मां का कत्ल, आरोपी फरार