इनके लिए सिर्फ नंबर है उम्र, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं 66 साल की जागृति वर्मा, महिलाओं को देती हैं ये संदेश
गोरखपुर की रहने वाली जागृति वर्मा की उम्र भले ही 66 साल हो, लेकिन वो पिछले दो साल से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं.
![इनके लिए सिर्फ नंबर है उम्र, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं 66 साल की जागृति वर्मा, महिलाओं को देती हैं ये संदेश international womens day age is just a number 66 year old Jagriti Verma training for martial arts in Gorakhpur ANN इनके लिए सिर्फ नंबर है उम्र, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं 66 साल की जागृति वर्मा, महिलाओं को देती हैं ये संदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/08153848/Gorakhpur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले की रहने वाली जागृति वर्मा उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां लोग घरों में बैठकर आराम फरमाते हैं. हालांकि इसे जागृति वर्मा का जज्बा कहें या उनकी फिटनेस, वो आज भी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं. 66 वर्षीय जागृति राजेंद्र नगर की रहने वाली हैं. उनकी ट्रेनिंग देखकर आपके मुंह से बरबस ही निकल पड़ेगा कि ये 66 साल की बुजुर्ग हैं या फिर जवान. इनकी कला को देखकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे. साथ ही इनके जज्बे को सलाम करने के लिए आपके हाथ खुद ब खुद उठ जाएंगे.
गोरखपुर के सूर्यकुंड पर योद्धा मार्शल आर्ट क्लब की ओर से चलने वाले ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग करते हुए हर रोज इन्हें आप देख सकते हैं. 66 साल की उम्र में भी उनके जज्बे को देखकर बड़े-बड़े बदमाश भी पानी मांगने लगेंगे. इस उम्र में भी उनका एक किक और पंच पड़ गया, तो कोई भी चारों खाने चित हो सकता है. सरकार के मिशन शक्ति अभियान को साकार कर प्रेरणा बनीं, 66 साल की जागृति दो साल से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग कर रही हैं. वे ब्राउन बेल्ट हैं. वे महिलाओं को संदेश देते हुए कहती हैं कि जो भी काम करें, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें.
"महिलाओं को चुप नहीं रहना" जागृति कहती हैं कि कोई भी अगर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करे या उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाए. तो ऐसे लोगों के खिलाफ चुप नहीं रहना है. महिलाएं आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगी, तो उनका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. वे अपनी जिंदगी में उत्थान खुद कर सकती हैं.
जागृति बताती हैं कि वो पति के साथ घर पर अकेले रहती हैं. जागृति को ये महसूस हुआ कि उन्हें फिजिकली फिट रहना चाहिए. इस उम्र में उन्हें किसी भी तरह से कोई कुछ नुकसान नहीं पहुंचा पाए इसीलिए वो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं. वे महिलाओं से कहती हैं कि अपनी फिजिकल फिटनेस और सेल्फ डिफेंस के लिए सभी को सीखना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
हरिद्वार कुंभ में कोरोना गाइडलाइन का विरोध कर रहे साधु-संत, मेला प्रशासन ने कहा-लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
UP: भातखण्डे संस्थान की बर्खास्त कुलपति पर गबन का केस दर्ज, नियमों को ताक पर रखकर किया फंड का दुरुपयोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)