International Yoga Day 2022: बीजेपी सांसद रविकिशन की विपक्षियों को नसीहत- 'योग' और 'मयूर आसन' करें दिमाग शांत रहेगा
Gorakhpur Yoga Celebration: बीजेपी सांसद रविकिशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि योग करिए दिमाग शांत रहेगा.
![International Yoga Day 2022: बीजेपी सांसद रविकिशन की विपक्षियों को नसीहत- 'योग' और 'मयूर आसन' करें दिमाग शांत रहेगा International Yoga Day 2022 BJP MP Ravi Kishan advice to the Agnipath scheme in Gorakhpur ANN International Yoga Day 2022: बीजेपी सांसद रविकिशन की विपक्षियों को नसीहत- 'योग' और 'मयूर आसन' करें दिमाग शांत रहेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/e562dec39311713e978f09778f90cb3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Yoga Day Celebration: गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि योग करिए दिमाग शांत रहेगा. उन्होनें कहा कि इन लोगों को आना चाहिए और मयूर आसन करना चाहिए. जितने विरोधी हैं, सब लोग मयूर बनें. सभी को मोर बनना चाहिए. मयूर आसन में लोगों को समझ में आएगा कि पीएम मोदी देश के लिए क्या सोच रहे हैं.
इस मौके पर ये कहा
गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग साधना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को धन्यवाद देता हूं. साथ ही इसके लिए पीएम मोदी का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मंगलवार को गोरखपुर में 8 लाख लोग एक साथ अलग-अलग स्थानों पर योग करेंगे. नौकायन में स्वर्गनुमा माहौल है. अनेक बीमारियां दूर हो जाएंगी. अनगिनत बीमारियों से निकलने के लिए योग को अपने जीवन में धारण करें. यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की ओर से संदेश देने का प्रयास है.
विरोधियों को दी ये नसीहत
योग दिवस पर देश के भटके हुए युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों को योग करना चाहिए. वे बस इतना जानते हैं कि जो फौजी है. फौजी मानसिकता का है. फौजी की परीक्षा दे रहा है. वो लड़का कभी देश नहीं जलाएगा. वो कभी देश की संपत्ति को नहीं जलाएगा. वो युवा नहीं किसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. विरोधी पक्ष के कार्यकर्ता हैं. सरकार ने अनगिनत दरवाजे खोले हैं. ऐसे बच्चे जिन्हें दो साल कोविड में एडमिशन नहीं मिला. उन बच्चों के लिए आयु भी 23 साल कर दी गई है. 10 प्रतिशत आरक्षण भी हो गया है. यूपी के सीएम ने कहा है कि वे उन्हें पुलिस में भर्ती देंगे. कारपोरेट वर्ल्ड ने कहा है कि वे जॉब्स देंगे.
अग्निपथ योजना के गिनाए फायदे
सांसद रविकिशन ने कहा कि जिस उम्र में आदमी कालेज की कैंटीन में घूमता है. दोस्तों के साथ जीवन ढूंढता है. उस समय में आप 12 से 15 लाख रुपए कमा लेंगे. इससे सुंदर मौका नहीं मिलेगा. 10 लाख लोग यानी 10 परिवार को नौकरी मिलेगी. इससे सबसे बड़ा फायदा यही है कि हमारी राष्ट्र और सेना मजबूत होगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश और घर में हर लड़का फौजी रहेगा, फिट रहेगा. साथ ही शरीर में कोई बीमारी नहीं रहेगी. सबको इसमें भाग लेना चाहिए.
रविकिशन ने कहा कि उनकी बेटी इशिता शुक्ला एनसीसी में थीं और राइफल शूटर हैं. उसने कहा कि पापा मुझे अग्निवीर-अग्निपथ में जाना है. मैंने कहा जाओ बेटा. हर माता-पिता को उन बच्चों को जरूर भेजना चाहिए, जिनका इसमें जाने का मन है. उन्होंने कहा कि ऐसा चाइना, सिंगापुर, जर्मनी, इजराइल बहुत सारे देशों में हुआ है. उनकी सेना बहुत बड़ी और मजबूत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)