(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
International Yoga Day 2022: गाजियाबाद में योग दिवस पर 1000 से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम आयोजित, 8 लाख लोगों के जुड़ने का लक्ष्य
Happy International Yoga Day 2022: गाजियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 1000 से अधिक स्थानों पर इस योग के कार्यक्रम को आयोजित किया गया है.
Yoga Day 2022 Celebration: गाजियाबाद में मंगलवार को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. जिसकी तैयारी एक बड़े पैमाने पर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कर रखी थी. गाजियाबाद में 1000 से अधिक स्थानों पर इस योग के कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. पिछले 2 सालों से कोविड के कारण कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा था.
ये लोग रहे मौजूद
इस बार गाजियाबाद में 8 लाख से अधिक लोगों के योग से जुड़ने का एक बहुत बड़ा लक्ष्य बनाया गया है और एक बड़े पैमाने पर योग के कार्यक्रम को आयोजित किया गया. गाजियाबाद के आई एम एस इंजीनियरिंग कॉलेज में कई बड़े अधिकारी और राज्यसभा सांसद पहुंचे. नोएडा की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. इसके अलावा गाजियाबाद जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल और गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
'योग से होते है निरोग'
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि योग को जीवन में लाना चाहिए योग निरोग बनाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका प्रस्ताव रखा था. प्रस्ताव पारित होने के बाद विश्व भर में इस योग के कार्यक्रम को आयोजित किया गया. उन्होंने आगे कहा कि एक बड़े स्तर पर इसकी तैयारी की गई, प्रतिदिन योग को अपने जीवन में लाना चाहिए. राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रतिदिन हम योग करते हैं योग मन को स्वस्थ बनाता है. वहीं दूसरी और नोएडा अथॉरिटी सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि प्रतिदिन योग को अपने जीवन में लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-