International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भगवान शिव की धरती आदि कैलाश पर योग किया. कैलाश समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान शिव की वंदना करते हुए योग की शुरुआत की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की समृद्धि के लिए भी भगवान शिव से प्रार्थना की.


आपको बता दें कि आज प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में आज सुबह से योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आदि कैलाश पहुंचे. यहां उन्होंने सुबह के समय योग किया और सभी से योग करने की अपील भी की है. समुद्र सतह से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ज्योलिगकांग में शिव मंदिर से सटे पार्वती सरोवर क्षेत्र में भगवान शिव का वंदन करते हुए मुख्यमंत्री प्रदेश की समृद्धि की कामना भी की. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है.


क्या बोले सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विरासत का बहुमूल्य उपहार है. जो मनुष्य की मानसिक व शारीरिक शक्ति में वृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने में सहायता करता है. नियमित योगाभ्यास तनाव कम करने, जीवन को संतुलित बनाए रखने तथा असंभव लक्ष्य को पाने में विशेष भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परम्परा की एक पहचान है.


'योग ने देश व दुनिया को स्वास्थ्य का दिया संदेश'
सीएम धामी ने कहा कि पूरी मनुष्यता को हमारे ऋषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है. योग साधना के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योग के द्वारा आज दुनिया भर में हमारी विशिष्ट पहचान बनी है. योग के लिये दुनिया भारत की ओर देख रही है. योग ने देश व दुनिया को स्वास्थ्य का भी संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योग ने मनुष्य की सुख शांति की राह प्रशस्त की है. महान ऋषि पतंजलि ने योग के माध्यम से लोगों को जीने की राह दिखाई है. हर मनुष्य का परम लक्ष्य सुख और शांति की प्राप्ति है. जिसमें योग की बड़ी भूमिका है.


'योग करने से बीमारियां दूर हो जाती है'
सीएम धामी ने यह भी कहा कि योग करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है. वहीं मानसिक रूप से भी व्यक्ति स्वस्थ रहता है. योग करने से इंसान के कहीं ऐसी बीमारियां खुद दूर हो जाती है. जिसके लिए व्यक्ति दिन रात डॉक्टर के चक्कर लगाता रहता है.आज पूरी दुनिया योग के लिए भारत की ओर देखती है. हमारे ऋषि मुनियों ने ये हमे सौगात दी है, जिसे हमे सजोह के रखना है.


ये भी पढ़ें: लखनऊ में NEET मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय