10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज मैं आप सभी को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं.ये अवसर हमें देश के पीएम मोदी ने दिया है जिनके प्रयास से और विजन का परिणाम है कि आज दुनिया के करीब पौने दो सौ देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ जोड़कर भारत इस विरासत के साथ अपने आपको जोड़कर भारत की संस्कृति को, भारत की परंपरा को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे.यह अपने पूर्वजों और विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान दूसरा और कोई नहीं हो सकता.
इससे पहले सभी प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई!योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है. आइए, 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें.
भारत सहित दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस का त्यौहार मनाया जाता है और सभी इसमें बढ़ चढ़कर शिरकत करते हैं. 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया.
यूपी सरकार ने क्या कहा?
साल 2015 में पहला अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहल पर दुनिया के लगभग सभी देश स्वस्थ रहने के लिए योग के प्रसार की इस मुहिम में शामिल हुए.
इन सबके बीच यूपी सरकार ने कहा कि आज, 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. वैश्विक उत्सव का दिन है. वसुधैव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ करने का दिन है. तो आइए हम सब 'स्वयं और समाज के कल्याण के लिए योग अपनाएं' और मानव कल्याण के लिए समर्पित इस दिवस पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. समस्त नागरिकों को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.