अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर काशी में भी वृहद स्तर पे आयोजन की तैयारी है. काशी के घाट, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बरेका सहित काशी विश्वनाथ धाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोग एक साथ योग करेंगे . प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 1 लाख से अधिक लोग काशी में कल सामूहिक रूप से अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. हालांकि इससे पहले भी काशी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अस्सी घाट, नमो घाट सहित प्राचीन घाट व अन्य प्रमुख स्थलों पर योग महोत्सव का आयोजन किया जा चुका है.
बाबा के धाम में योग करेंगे मंत्री और अधिकारी
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को काशी विश्वनाथ धाम में योग से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा . काशी विश्वनाथ धाम परिसर में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, वाराणसी जनपद के अन्य अधिकारी , अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े लोग और श्रद्धालु भी एक साथ योग करेंगे. यह योग कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे प्रारंभ होगा. निश्चित ही भगवान शंकर के सबसे बड़े धाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को शिवमय माहौल के साथ-साथ योग का भी एक अद्भुत अनुभव प्राप्त हो सकेगा. इसको लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है.
UP News: पूजा स्थल पर खून व मांस रखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, एक संदिग्ध को हिरासत में
योग दिवस पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर काशी के अलग-अलग जगहों पर योग महोत्सव मनाने की तैयारी की गई है. इसमें प्रमुख तौर पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा सभी प्राचीन घाट समेत 50 जगहों पर वॉलंटरी ऑर्गेनाइजेशन का योग कार्यक्रम तय किया गया है. इसके अलावा 25000 लोग अलग-अलग एनजीओ के माध्यम से योग करेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में भी कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा जिसमें 694 ग्राम पंचायत में तकरीबन 69400 लोग और 8 ब्लॉक में 4000 लोग योग करेंगे. वहीं वाराणसी नगर निगम के करीब सैकड़ो पार्क में 20000 लोग योग अभ्यास में शामिल होने वाले हैं.