International Yoga Day 2024: ताजनगरी में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद
UP News: 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में सामूहिक योग का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया.
Agra News: आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग मना रही है, भारत का संदेश पूरी दुनिया ने माना है और हमारी प्राचीन सभ्यता और योग पद्धति को पूरी दुनिया ने अपनाया है. सभी योग कर निरोगी रहने के लिए आसन कर रहे है. देशभर में योग दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. आगरा के एकलव्य स्टेडियम में भी योग का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ जिले के तमाम अधिकारी शामिल हुए हैं.
एकलव्य स्टेडियम में सामूहिक योग करने की व्यवस्था की गई थी जिसमे लोगों ने एक साथ भाग लिया. एक एक कर योग के आसन शुरू किए गए और सभी ने एक साथ एक लय में योगासन किए . सभी योगासन कर रहे थे उसी दौरान धीरे धीरे सूर्य देव भी प्रकट हो रहे थे, जिससे नजारा बहुत ही सुंदर नजर आ रहा था. एक योगासन होता है सूर्य नमस्कार और उसी दौरान सूर्य देव प्रकट हो रहे थे. धीरे धीरे योग के सभी आसन किए . योग का एक ही संदेश है कि योग करो और निरोगी रहो. योग करने से शरीर से स्वस्थ रहता है, शारीरिक परेशानियां नही होती हैं. साथ ही बीमारियों से भी बचा जा सकता है. योग भारत देश की प्राचीन सभ्यता है, हमारे ऋषि मुनि योग क्रियाएं करते थे और वर्षो तक तपस्या करते रहते थे. योग का ही प्रभाव होता है कि आपकी शारीरिक क्षमता बढ़ती जाती है और शरीर स्वस्थ रहता है.
एकलव्य स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिलाधिकारी आगरा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. एक साथ एक जगह पर बड़ी संख्या में लोग आए और योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया. योग दिवस को आज पूरी दुनिया मना रही है और योगासन कर निरोगी रहने की भारत की पद्धति को स्वीकार कर रही है. आज दशम योग दिवस है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: एनेक्सी भवन में थे मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, बाहर धरने पर बैठे मछली पालक, की ये मांग