Prayagraj News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2024) संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रयागराज में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. संगम नगरी में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शहर के भारत स्काउट एंड गाइड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ हजारों लोगों ने योग किया. इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तकरीबन एक घंटे तक योगाभ्यास किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल समेत तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने योग करने के बाद लोगों को इसके फायदे गिनाए और स्वस्थ-निरोगी व प्रसन्न रहने के लिए इसे हमेशा अपनाए जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से आज समूची दुनिया योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए इसे अपना रही है. उनके मुताबिक जीवन का सबसे बड़ा मूल मंत्र भी निरोगी काया है, जिसे योग के जरिए हासिल किया जा सकता है.


 



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया अनुलोम-विलोम


एक हजार से ज्यादा जगहों पर हुआ कार्यक्रम 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में एक हजार से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. यहां कई जगहों पर लोगों ने गंगा और यमुना के पानी में खड़े होकर योगाभ्यास किया. इसके साथ ही मदरसों में पढ़ाई कर रहे मुस्लिम बच्चों ने भी योग के जरिए फिट रहने का संदेश दिया. किन्नर अखाड़े से जुड़े किन्नर संतों ने भी बैरहना स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में योग साधना कर लोगों से इसे जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंदन गिरि उर्फ़ टीना मां ने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए भोजन पानी और हवा जरूरी है इस तरह से स्वस्थ जीवन के लिए योग भी जरूरी है.


ये भी पढ़ें: यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थियों में नाराजगी, कहा-'इलेक्शन पैटर्न पर कराई जाएं परीक्षाएं'