UP News: आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. सुबह से ही जगह-जगह योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लोगों ने हिस्सा लेकर योग आसन किए. गाजीपुर (Ghazipur) के मदरसों (Madrasa) में भी बच्चे योग करते नजर आए. यहां सुबह 7.30 बजे ही योग कार्यक्रम शुरू हो गया था.
मदरसा में योग कराने के दिए गए थे निर्देश
गाजीपुर जिले में अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी ने सभी मदरसों में सुबह योग कराने के निर्देश दिए थे. गाजीपुर के मदरसा दारुल उलूम कादरिया दायरा शाह अहमद में दो अलग-अलग जगह में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां प्रशिक्षित अध्यापकों की निगरानी में बच्चे योग कर रहे थे. यहां बड़े बच्चों के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को भी योग आसन करते हुए देखा गया.
सपा सरकार में Akhilesh Yadav के ड्रीम प्रोजेक्ट में हुआ था 200 करोड़ का घोटाला! ऑडिट हुआ बड़ा खुलासा
योग करने की बताई वजह
मदरसा में योगा दिवस का कार्यक्रम करीब एक घंटा चला जिसमें सैकड़ों बच्चे शामिल रहे. इस दौरान बच्चों को अलग-अलग योग आसनों के बारे में बताया गया. मदरसे के लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे काफी दिनों से इसका अभ्यास कर रहे हैं. उनका कहना था कि इससे शरीर की तकलीफ दूर हो गई है और इसलिए वे लगातार इसका अभ्यास करते हैं. उन्होंने बताया कि योग कार्यक्रम की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान भी गाया गया था.
बता दें उत्तर प्रदेश में योग दिवस के अवसर पर राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और सीएम योग आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शिरकत की और योग आसन करते नजर आए. सीएम योगी ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में 200 से अधिक देश योग के साथ भारत की ऋषि परंपरा और विरासत के प्रति कृतज्ञता जाहिर कर रहे होंगे. योग मानवता की थीम है और भारत की इस विरासत पर हमें गर्व महसूस करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-