मेरठ. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी योग से रहो निरोग का नारा बुलंद किया. मेरठ के पांचली खुर्द स्थित कोविड वार्ड में मरीज योग करते हुए नजर आए. यहां भर्ती मरीजों को पूरा भरोसा है कि वो योग से कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होंगे. कोविड वार्ड के डॉक्टर भी मरीजों का मनोबल बढ़ाते बुए नजर आए.
डॉक्टरों ने मरीजों को एसएमएस का फॉर्मूला भी बताया. डॉक्टरों ने कहा कि न सिर्फ मरीज बल्कि अगर सभी लोग एसएमएस का फॉर्मूला अपनाएं तो हम कोरोना को जल्द हरा देंगे. डॉक्टरों ने बताया कि एसएमएस का मतलब है एस यानि सोशल डिस्टेंसिंग, एम यानि मास्क और एस यानि साबुन. अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाएं और साबुन से हाथ धोते रहें तो यकीनन कोरोना को हरा देंगे.
गौरतलब है कि मेरठ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन अब तक इस महामारी की चपेट में आए 475 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इन ठीक हुए लोगों में कई मरीजों ने कोरोना को हराने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका बताई है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मरीजों ने योग के साथ-साथ चुटकुले भी सुनाए. कोविड मरीजों ने एक दूसरे को प्रोत्साहित भी किया.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले कोविड वार्ड में मरीजों का डांस करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. कोविड वार्ड के मरीज जब ठीक होकर घर जा रहे थे तो वो खुशी से झूमने लगे थे. फिलहाल कोविड वार्ड में हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं, इसका अंदाजा मरीजों के चेहरों की मुस्कान को देखकर लगाया जा सकता है. ये मुस्कान तब और भी बढ़ जाएगी जब ये मरीज ठीक होकर अपने घरों के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: