UP Politics: योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. पत्रकारों से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा, अखिलेश यादव चुनावी हिंदू है जो सिर्फ चुनाव के वक्त ही मंदिर में नजर आते है. उन्होंने कहा, ये वही लोग है जो सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का विरोध किया करते थे, सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल कर अखिलेश यादव जनता के मन को बदल नहीं पाएंगे क्योंकि देश और प्रदेश की जनता सब कुछ समझ चुकी है और वो जनहित का काम करने वाले लोगो को ही चुनेगी.
आबकारी मंत्री ने मदरसों में योग का विरोध करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग मदरसे में योग का विरोध कर रहे हैं, ऐसे कुछ धर्म के ठेकेदार, ऐसे मौलाना है जो अपने ही धर्म के लोगों में विष पैदा करने का काम कर रहे है. योग को हिंदू या मुसलमान में बांटना उचित नहीं है क्योंकि योग अब पूरे विश्व के लिए एक माध्यम बन गया है जो लोगों को निरोग रहने और जोड़ने का काम कर रहा है.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान पर पलटवार
नितिन अग्रवाल ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान के उस बयान का पुरजोर विरोध किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बेटियों की शादी करने की उम्र नहीं बढ़ाया जाना चाहिए था जिस वजह से आवारगी बढ़ रही है. उन्होंने इस पर तीखी टिप्पणी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से ही निष्कासित कर देना चाहिए, मीडिया में बने रहने के लिए सपा सांसद ऐसे उल-जुलूल बयान देते रहते है.
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जहरीली शराब से हुई मौत के आंकड़ों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे ऑन रिकॉर्ड मीडिया के सामने पूरी जिम्मेदारी से कह सकते है कि जब से योगी सरकार प्रदेश में आई है तब से जहरीली शराब से एक भी मौत नहीं हुई है और जहां भी अवैध या जहरीली शराब बन रही उस पर विभागीय स्तर पर बड़ी ही गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है. आबकारी विभाग की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने दावा किया कि उनका विभाग प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व कमाने वाला विभाग बन गया है और निरंतर विभाग नई आबकारी नीति के जरिए विकास के रास्ते पर काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- केदारनाथ मंदिर में सोने की जगह पीतल लगने के दावों का खंडन, अध्यक्ष बोले- कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा विकास