लखनऊ और हरिद्वार, एबीपी गंगा। ऐसा नहीं है कि योग आपको सिर्फ फिट रखने में मदद करता है। योग ने कई गंभीर बीमारियों को ठीक कर लोगों की जिंदगी में खुशहाली ला दी है। योग में इतनी बड़ी ताकत है कि इससे बड़ी से बड़ी बीमारियां भी जड़ से खत्म हो जाती है। योग से आप ताउम्र निरोग रह सकते हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार और यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसे कई मरीज हैं जो योग को अपनाने के बाद एकदम फिट हो गए हैं। योग से कई असाध्य बीमारियों का इलाज हुआ है।


लखनऊ की शांति सिंह को कुछ साल पहले किडनी की बीमारी हो गई थी। वो बताती हैं कि एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें दवा की डोज ज्यादा दे दी थी। जिसका असर उनकी किडनी पर हुआ। शांति ने कई अस्पतालों के चक्कर काटे, लेकिन परेशानी कम नहीं हुई। आखिर में शांति ने योग की तरफ रुख किया... करीब पांच सालों से योग कर रही शांति अब बिल्कुल ठीक है। अब वो सामान्य तरीके से अपनी जिंदगी जी रही हैं।


योग से ठीक हुई माइग्रेन की समस्या
लखनऊ की गीता 20 साल के लंबे समय से माइग्रेन की बीमारी से पीड़ित थी। गीता बताती हैं कि माइग्रेन के वक्त वो तीन दिन तक बिस्तर से उठ नहीं पाती थी। बीमारी ठीक ना होने पर उन्होंने अपनी दिनचर्या में योग को शामिल किया। नियमित रूप से चिन मुद्रा कर गीता अब माइग्रेन की समस्या से निजात पा चुकी है। गीता का कहना है कि तकरीबन 3 वर्षों से वह हर दिन योग करती हैं और योग ने उनकी 20 साल की लंबी माइग्रेन की समस्या को भी खत्म करने में मदद की है।


एलर्जी से पाया छुटकारा
हरिद्वार के प्रतीक मिश्रपुरी ने योग से एलर्जी की बीमारी से छुटकारा पाया। प्रतीक बताते है कि उनके पूरे शरीर में एलर्जी थी और इससे नाक-आंख में काफी दिक्कत होती थी। यहां तक की सांस लेने में भी तकलीफ होती थी। प्रतीक ने रोजाना योग करना शुरू किया और बिना दवाई के इस बीमारी से छुटकारा पा लिया।