कोरोना के चलते इस बार वर्चुअल होगा योग दिवस, अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग भी होंगे शामिल
जालौन में डीएम प्रियंका निरंजन ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के चलते सभी अधिकारी तहसील और ब्लॉक क्षेत्रो में ऑनलाइन योग करवाने की व्यवस्था करें. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा.
![कोरोना के चलते इस बार वर्चुअल होगा योग दिवस, अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग भी होंगे शामिल international yoga day will be virtual this time due to Corona in jalaun uttar pradesh ann कोरोना के चलते इस बार वर्चुअल होगा योग दिवस, अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग भी होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/3a512dc2990aae4163481fb81b6a5d00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जालौन: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जालौन में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कोरोना महामारी के बीच इस बार पहली बार वर्चुअल तरीके से योग दिवस मनाया जाएगा. जिसमें, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी हिस्सा लेंगे. कोरोना महामारी के बीच इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा.
योग से निरोग का संदेश
जूम एप के माध्यम से सभी अधिकारी इससे जुड़ेंगे. क्योंकि, वर्तमान में देश ही नहीं विश्व में भी योग का डंका बज रहा है. कोरोना काल में कोविड मरीजों ने योग करके इस भयंकर बीमारी से पूरी तरह से निजात पाई है. इसी वजह से सरकार ने भी योग को कोविड की गाइडलाइंस में शामिल किया है. योग से निरोग का संदेश हर एक नागरिक तक पहुंचे इसको लेकर लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं.
पूरी कर ली गई हैं तैयारियां
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के चलते सभी अधिकारी तहसील और ब्लॉक क्षेत्रो में ऑनलाइन योग करवाने की व्यवस्था करें. जिससे कोरोना का खतरा कम हो सके. उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में योग दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है. लेकिन, इस बार कोरोना के कारण योग दिवस ऑनलाइन मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather: 36 घंटों से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश की वजह से बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर, दर्जन भर गांवों में बाढ़ की आशंका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)