Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश सिंह ने मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी किनाबालु पर तिरंगा फहराकर नया रिकार्ड बनाया है. वे इस 19 घंटे में सबसे तेज चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. विपरीत परिस्थितियों में पथरीले पहाड़ पर बारिश के बीच उन्‍होंने ये सफलता हासिल की है. उनके इस रिकॉर्ड से उनके और देश के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है.


 गोरखपुर के राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही 26 वर्षीय नीतीश कुमार सिंह मूल रूप से चरगांवा विकासखंड के ग्राम सभा रामपुर गोपालपुर (गोनरपुरा) के रहने वाले हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की शिक्षा ग्रहण की है. पर्वतारोही नीतीश सिंह ने मलेशिया देश की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू 4095 मी. की चढाई के लिए दिल्ली से 5 जुलाई को मलेशिया के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए थे. वे 6 जुलाई को वे मलेशिया के कोटा किनाबालू शहर पहुंचे. उन्‍होंने 7 जुलाई को डॉक्यूमेंटेशन कार्य पूरा किया.


8 जुलाई से शुरु की थी चढ़ाई
मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू की चोटी को फतह की तैयारी पूरी करने के बाद माउंट किनाबालू के लिए 8 जुलाई को सुबह 9.45 बजे नेशनल पार्क से चढ़ाई की शुरुआत की. इसके बाद लगातार चढ़ाई करने के बाद पहले कैंप पर 3,100 मीटर पर दोपहर 2.30 बजे पहुंचे. बारिश एवं बड़े चट्टान रास्ते के रोड़ा बन रहे थे, लेकिन मजबूत इरादे के आगे चट्टान टिक न सके न बारिश हौसला डिगा सकी. उन्होंने 9 जुलाई की रात के 2:30 बजे 3100 मीटर से अपनी मंज़िल की ओर बढ़े.


 पांचवीं अंतरराष्ट्रीय चोटी को किया फतह
बारिश कम होने पर वे मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू के लिए निकल गए. कठिन व खड़ी चढ़ाई वाली पहाड़ियों को पार करते हुए वे 9 जुलाई की सुबह 5:30 मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू 4,095 मी को फतह करके भारत का गौरवशाली तिरंगा झंडा फहराने में सफल हो गए. माउंट किनाबालु पर चढ़ने के बाद उन्‍होंने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ भगवान को धन्यवाद दिया. उन्होंने माउंट किनाबालु को फतह कर उन्होंने पांचवीं अंतरराष्ट्रीय चोटी पार करने का खिताब भी हासिल कर लिया है.


 किनाबालू की चोटी पर लगाया एचपीसीएल का लोगो
नीतीश ने माउंट किनाबालू की ऊँची चोटी पर एचपीसीएल का लोगो भी लगाया है. एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक राजीव गोयल ने भी नीतीश को सफलतापूर्वक चढ़ाई के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी. वे हर पर्वत को फतह करने के बाद कोई न कोई संदेश देते हैं. इसके पहले वे सर्व शिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ट्रांसजेंडर समुदाय की जागरूकता को लेकर संदेश दे चुके हैं. नीतीश हर पर्वत से कुछ न कुछ संदेश देते आए हैं. इस बार इस अभियान में नीतीश ने ग्रीन गोरखपुर के जितने मीटर क्लाइंब किए हैं, उतने पौधे एचपीसीएल के साथ मिलकर लगाएंगे. 


ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद में सूदखोरों की बर्बरता से परेशान होकर युवक ने दी जान, पिटाई का वीडिया किया था वायरल