नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की इंवेस्टमेंट स्कीम आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स पर आपको सरकारी गारंटी भी मिलती है, साथ ही पैसा डूबने का खतरा भी नहीं रहता है। पोस्ट ऑफिस अपने निवेशकों को डिपॉजिट ऑफर के कई ऑप्शन्स भी देता है, जिन्हें स्मॉल सेविंग स्कीम्स भी कहते हैं। सबसे खास बात ये है कि इनमें से कई स्क्रीम्स ऐसी है, जिसपर आयकर एक्ट के सेक्शन 80-सी के तहत आपको टैक्स में भी छूट मिलती है। बता दें कि इन सभी स्कीम्स के ब्याज दर की समीक्षा सरकार द्वारा हर तीन महीने पर कराई जाती है, जिसके बाद नए सिरे में नई दरों को तय किया जाता है।


मिलेगा 80सी का फायदा


80सी का फायदे का सीधा मतलब है टैक्स छूट का फायदा


पब्लिक प्रोविडेंट फंड
टैक्स फ्री रिटर्न पाने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आप निवेश कर सकते हैं। इस स्क्रीम के तहत आप हर साल न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। 15 साल की अवधि वाली इस स्क्रीम में आपको 7.90 फीसदी ब्याज मिलता है।


सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम
इस योजना के तहत सीनियर सिटिजन यानी 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग पांच साल के लिए निवेश कर सकते हैं। न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है। इसमें आपको 8.60 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।


सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना बेटियों के लिए हैं। माता पिता अपनी बेटियों के लिए इस योजना के तहत न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं, जिसमें आपको 8.40 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।


5 साल का एनएससी (8वां संस्करण)
इस योजना में आप 100 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं। जबकि अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इतना ही नहीं, इसमें TDS का भी प्रावधान नहीं है।
7.90 फीसदी का आपको ब्याज दर मिलेगा।


टाइम डिपॉजिट
इस योजना के तहत आप एक, दो, तीन और पांच साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। न्यूनतम 200 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में आपको आयकर एक्ट के सेक्शन 80-सी का लाभ 5 साल के डिपॉजिट पर मिलता है। 6.90-7.70 फीसदी का ब्याज दर आपको मिलेगा।


इन स्कीमों में निवेश करना भी है अच्छा ऑप्शन


अगर आप पोस्ट ऑफिस में 80सी के फायदे के बिना निवेश करना चाहते हैं, तो ये विकल्प फायदेमंद रहेंगे।


पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम


पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आपको 5 साल के लिए डिपॉजिट करना होता है। इसमें आपको मंथली रिटर्न मिलता है। इस स्कीम के तहत आप दो तरह के अकाउंट खुलवा सकते हैं- सिंगल और ज्वाइंट। दोनों ही तरह के अकाउंट के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1500 रुपये है, जबकि सिंगल अकाउंट में आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं और ज्वाइंट में अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। दोनों में आपको 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।


रिकरिंग डिपॉजिट


रिकरिंग डिपॉजिट में 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है, जिसमें आप न्यूनतम 10 रुपये से निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसमें 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।


सेविंग्स अकाउंट


सेविंग्स अकाउंट में 20 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। 4 फीसदी ब्याज दर मिलता है।


किसान विकास पत्र


इस स्कीम में 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। ढाई साल बाद आप पैसों की निकासी कर सकते हैं। इसमें आपको 7.60 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।


यह भी पढ़ें:


मोदी सरकार की इस स्कीम से आपको हर महीने मिलेगी 10000 रुपये पेंशन, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

अगर फिक्स्ड डिपॉजिट करने का है प्लान, तो जानें-कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज