Bareilly News: बरेली (Bareilly) में  ठगी के शिकार हुए हजारों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. ये सभी वो लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग कंपनियों में हजारों लाखों रुपए इन्वेस्ट किए थे, लेकिन अब ये सभी कंपनियां फरार हो चुकी हैं. जिसके बाद अब इन सभी लोगों को शासन-प्रशासन से आस जगी है कि सरकार इनका पैसा वापस दिलवा देगी, जिस वजह से ये लोग अपने-अपने प्रार्थना पत्र लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे.


दरअसल, यह मामला बरेली का है जहां कलेक्ट्रेट में सोमवार को बड़ी संख्या में हजारों लोग पहुंचे हैं. इन लोगों ने अलग अलग कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया था. एजेंट ने इन्हें बताया कि कलेक्ट्रेट में फॉर्म जमा कर दो तो आपके रुपए वापस मिल जाएंगे. लोगों का कहना है कि उन्होंने अलग-अलग कंपनी में पैसा जमा किया था. 


ये सभी कंपनियां हुई बंद
लोगों को बताया गया था कि इनका पैसा एक साल में दोगुना हो जाएगा, जिस वजह से ये सभी लालच में आ गए और सभी लोगों ने अपनी-अपनी जमा पूंजी इन कंपनियों में लगा दी. कंपनियों में पैसा जमा किए हुए इन लोगों को दस दस साल से अधिक हो गए, लेकिन इन लोगों को ब्याज तो दूर की बात, इनकी जमा पूंजी भी नहीं मिली. अब ये सभी कंपनियां बंद हो गई है.


इस मामले में एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2019 में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम लागू किया था, जिसके तहत पैसे वापसी के लिए फॉर्म जमा करवाए जा रहे हैं. अधिनियम के अनुसार ही कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को किसी ने ये बता दिया कि फॉर्म जमा करने की सोमवार को लास्ट डेट है, जिस वजह से काफी भीड़ जुट गई है. उन्होंने बताया कि इसकी कोई अंतिम तारीख नहीं है, कोई भी कभी भी शिकायत कर सकता है.


यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, असदुद्दीन ओवैसी पर भी बरसे