एक्सप्लोरर
Advertisement
कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद फेसबुक प्रोफाइल पर जांच एजेंसियों की नजर
कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद फेसबुक प्रोफाइल पर जांच एजेंसियों की नजर बनी हुई है। बता दें कि कमलेश की हत्या की साजिश की शुरुआत फेसबुक से ही रची गई थी।
लखनऊ, एबीपी गंगा। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी का मर्डर प्लान हत्यारों ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल से किया। इसका खुलासा जांच में हुआ है। इस हत्याकांड के बाद एक तरफ हिंदूवादी नेताओं को अपनी जान का खतरा सता रहा है, तो वहीं फेसबुक प्रोफाइल पर भी जांच एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है।
बता दें कि फेसबुक पर हत्यारों ने हिंदू समाज पार्टी के समर्थक के तौर पर पहले फेसबुक आईडी बनाई और फिर उस आईडी के जरिए कमलेश तिवारी और उनके करीबियों से नजदीकी बढ़ाने लगे। कमलेश तिवारी के बेहद करीबी और हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता गौरव गोस्वामी की मानें तो गौरव को भी रोहित सोलंकी की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और जिसके जरिए गौरव और उस कथित रोहित सोलंकी से बातचीत शुरू हुई थी।
बातचीत के दौरान कथित रोहित सोलंकी ने कमलेश तिवारी से मिलने की इच्छा जाहिर की। उसने मुलाकात की वजह बताई कि दूसरे धर्म के प्रेमी जोड़े की शादी कराने कराई है। गौरव की मानें, तो हत्यारों ने कमलेश तिवारी से मिलने के लिए जाने पर पार्टी के खुर्शीद बाग स्थित कार्यालय में ही रुकवा देने की इच्छा जाहिर की, जिसको गौरव ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि होटल किराए पर ले लेना। शुक्रवार को लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सामने आई हत्यारोपियों की तस्वीर और सीसीटीवी को देखने के बाद गौरव कहता है कि यह वही शख्स है, जो कमलेश तिवारी से मिलने की बात कह रहा था। इतना ही नहीं, गौरव की मानें तो हिंदू समाज पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष ने भी तस्दीक की है कि गुजरात पुलिस मानती है कि रोहित सोलंकी ही कमलेश तिवारी का हत्यारोपी अशफाक हुसैन है।
फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई गई हिंदू समाज पार्टी के समर्थक के तौर पर रोहित सोलंकी नामक शख्स की तस्वीर तमाम सवाल पैदा करती है। फेसबुक से मिली तस्वीर और हत्यारोपियों की सीसीटीवी देखने के बाद सच्चाई जानने के लिए एबीपी गंगा की टीम ने कैसरबाग के उस खालसा इन होटल पर भी जाकर पूछताछ की, जिस होटल स्टाफ ने हत्यारों को करीब से देखा था। इसी होटल से कमलेश तिवारी की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और पिस्टल भी बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की दो लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस लगातार हत्यारों को खोजने में जुटी थी। इस हत्याकांड में सूरत से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion