Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज नैनी के बीटेक के छात्र लारैब हाशमी ने इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र लारैब को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद हमले में इस्तेमाल धारदार हथियार की बरामदगी के लिए ले जाते समय लारैब ने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की, जिस दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक गोली उसके पैर में लग गई और वह गिरफ्तार कर लिया गया.


आरोपी छात्र का इलाज शहर के एक अस्पताल में किया जा रहा है. एसीजेएम कोर्ट ने उसे 14 की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने लारेब हाशमी के घर से एक लैपटॉप बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार लैपटॉप में पुलिस को कई धर्मविशेष वीडियो भी मिले हैं. इसके साथ ही लारेब के मोबाइल फोन पर भी कई धर्म विशेष फोटो और वीडियो मिले हैं. वहीं घायल बस कंडक्टर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.


वायरल वीडियो की हो रही जांच


आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमला करने के बाद भागने के दौरान अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया था. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी छात्र लारेब ने घटना को अंजाम देने के बाद "लब्बैक" के नारे लगाए थे. इस दौरान वह धार्मिक शब्दों का भी प्रयोग करते नजर आया था. फिलहाल अब पुलिस उसके वीडियो में किए गए शब्दों के इस्तेमाल की भी जांच कर रही है.


शब्दों में कोडवर्ड इस्तेमाल करने की आशंका


दरअसल अक्सर रेडिकैलाइस आतंकी किसी घटना को अंजाम देने के बाद अपने आका को कोड वर्ड में जानकारी के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग करते हैं. जानकारी के अनुसार 'लब्बैक' एक अरबी शब्द है. इस शब्द का इस्तेमाल किसी को पुकारने पर जवाब देने के लिए और हज के दौरान भी होता है. लब्बैक शब्द का कनेक्शन उर्दू में एक जुमले से भी है जो मौत के बाद लिखा जाता है. बताया जाता है कि उर्दू में दायिये अजल को लब्बैक कहा गया था. इसका मतलब है कि खुद को मौत के फरिश्ते के सुपुर्द कर दिया.


आरोपी लारेब हाशमी ने क्या कहा


वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी छात्र लारेब हाशमी ने कहा कि अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह बरकात हुं. वो मुसलमानों को गाली दे रहा था. हजरत ए खालिद बिन वलीद रज़ी अल्लाह ताला अन्हु की बरकत से मैंने उसको मारा है. इंशाअल्लाह वो बचेगा नहीं. इंशाअल्लाह वो मरेगा. यहां से फनाज तक, पूरी दुनिया तक ये गरीब नवाज की दर का पैगाम दे रहा कि जिसने हुजूर के खिलाफ बात की है, लब्बैक या रसूलअल्लाह हम जिएंगे आपके लिए, मरेंगे आपके लिए.


आरोपी ने आगे कहा कि इंशाअल्लाह मार देंगे. हुकूमत मोदी की हो या योगी की हो, हमारे दिलों पर राज सिर्फ मुस्तफा का चलता है. इंशाअल्लाह अंतरिम मारेंगे. इसी के साथ लारैब कई बार लब्बैक का नारा लगाता है. वो बाकी मुस्लिमों से जान और माल हुजूर के लिए कुर्बान करने की भी अपील करता है. वीडियो के अंत में आरोपी अल्लाह हु अकबर के नारे लगाते हुए पंजाबी भाषा में बोलता है.


यह भी पढ़ेंः 



UP News: अयोध्या दौरे पर पहुंचे गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन