नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आईएनएक्स मीडिया मामले में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे। कोर्ट ने कहा कि इस दौरान उनके परिवारवाले और वकील रोजाना आधे घंटे के लिए चिदंबरम से मुलाकात कर सकेंगे। अदालत ने यह भी कहा कि चिदंबरम की मेडिकल जांच कानून के मुताबिक की जाए। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘साक्ष्यों एवं परिस्थितियों पर विचार करते हुए मेरा मानना है कि पुलिस हिरासत उचित है।’’


सीबीआई ने चिदंबरम से पूछताछ कर ‘बड़ी साजिश’ का खुलासा करने के लिए उनकी पांच दिनों की हिरासत मांगी थी। विशेष न्यायाधीश ने सीबीआई और चिदंबरम के वकील की जिरह को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक सुना। चिदंबरम की पत्नी नलिनी, उनके बेटे कार्ति सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उनके वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अदालत कक्ष में मौजूद थे ।


बतादें कि बुधवार को पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीबीआई और ईडी उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन तकरीबन 30 घंटे तक चिदंबरम का कुछ पता नहीं चला। वो फोन बंद करके लापता थे, किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। काफी लंबी ड्रामेबाजी के बाद जब सीबीआई अधिकारियों ने बुधवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रातभर सीबीआई मुख्यालय में चिंदबरम से सवाल-जवाब पूछे गए। रातभर हुई सीबीआई के पूछताछ के साथ ही उनका मेडिकल चेकअप भी हुआ। बता दें कि सीबीआई दफ्तर में ही एक लॉकअप रूम में चिदंबरम को रखा गया था।


बुधवार को हुई गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस मुख्यालय में चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी और कहा कि अगर मुझे जिंदगी और आजादी में से एक चीज चुनने को कहा जाएगा तो, मैं नि:संकोच आजादी को चुनूंगा। चिदंबरम ने कहा कि वह कानून से भाग नहीं रहे हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। मुझे लगता है कि लोकतंत्र की बुनियाद स्वतंत्रता है। मैंने स्वतंत्रता का चुनाव किया है।


'मैं किसी अपराध में आरोपी नहीं'


चिदंबरम ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ जिससे बहुत लोगों को चिंता हुई और भ्रम की स्थिति पैदा हुई। मैं किसी अपराध का अरोपी नहीं हूं। मेरे परिवार का कोई सदस्य इस मामले में आरोपी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बड़ा अपराध हुआ है और उनके एवं उनके बेटे ने अपराध किया है। यह सब झूठ है।


लापता चिदंबरम से गिरफ्तार चिदंबरम...बुधवार को क्या कुछ हुआ


सीबीआई अधिकारियों की एक टीम बुधवार को देर शाम उनके आवास पहुंची। अधिकारियों को उनके घर में प्रवेश के लिए दीवार फांदकर अंदर जाना पड़ा। इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे। सीबीआई की करीब 30 अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोरबाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची। कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। बाद में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम भी वहां पहुंची। तेजी से बदलते इन घटनाक्रमों के बीच मंगलवार की शाम के बाद से 'गायब' रहे चिदंबरम बुधवार की शाम अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने 8:15 बजे मीडिया को संबोधित किया।


उन्होंने दावा किया कि वह कानून से ‘भाग’ नहीं रहे हैं एवं उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘झूठे’ हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे। एजेंसियों द्वारा पूर्व वित्त मंत्री के घर पर पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिदंबरम के बेटे एवं सांसद कार्ति ने ट्वीट कर कहा, ‘एजेंसियों द्वारा किया जा रहा ड्रामा और तमाशा महज सनसनी फैलाने और कुछ तमाशाबीनों के फायदे के लिए है।’


यह भी पढ़ें:


प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले चिदंबरम- मैं बेगुनाह, थोड़ी देर बाद सीबीआई ने घर से गिरफ्तार कर लिया


शिकंजे में चिदंबरम, 31 घंटे बाद हुए गिरफ्तार


प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले चिदंबरम- मेरे खिलाफ लगाए सारे आरोप झूठे