UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, आपके जिले में हो सकती है बरसात, बढ़ेगी ठंड
Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
UP Weather Update: पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता का असर दिखने लगा है. मार्च के दूसरे सप्ताह में मौसम पल-पल बदल रहा है. सुबह और शाम का मौसम नम है. वहीं, दोपहर में गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में बुधवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल में बारिश की चेतावनी जारी की है.
इल जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी
वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है. दिन के समय तेज धूप तापमान को बढ़ा रही है. सूर्यास्त और सूर्योदय के समय लोगों को मौसम में नमी की वजह से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है. आज बुधवार को गरज के साथ कई जिलों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों का मौसम बिगड़ेगा. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल में गरज के साथ आसमान से बादल बरस सकता है.
पल-पल तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 14 मार्च को भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गयी है. गौरतलब है कि मार्च की शुरुआत में भी बारिश का दौर देखने को मिला था. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश से किसानों की फसल चौपट हो गयी थी. लखनऊ के विकास नगर में बारिश की वजह से रविवार को सड़क धंस गई.
UP News: मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें बढी, बरेली कोर्ट ने एक बार फिर जारी किया NBW, जानिए मामला