iPhone 16 Series: दुनिया की मशहूर एप्पल कंपनी ने आज भारत में अपने लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है. जिसे लेकर लोगों में ज़बरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. लोग रात से ही एप्पल स्टोर से आगे लाइन लगाकर इसे खरीदने का इंतजार कर रहे हैं. तो मुंबई में तो एक शख्स ने एक साथ पांच आईफोन खरीद डाले. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के नेता ने सवाल उठाए हैं.
सपा नेता आईपी सिंह ने मुंबई में एक साथ पांच फोन खरीदने वाले शख्स पर सवाल उठाए और कहा कि हम तो एक भी आईफोन नहीं ख़रीद पाए और इन्होंने एकसाथ पांच ले लिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए.
सपा नेता ने कर डाली जांच की मांग
सपा नेता ने कहा कि 'हम तो अपने जीवन में एक भी आईफोन नहीं खरीद पाये न आगे उम्मीद है कि इतना महंगा फोन खरीद सकें. यही कालाधन है प्रधानमंत्री जी. IT को लोगों से सवाल अवश्य पूछे जाने चाहिए कि इतना पैसा किस फैक्टरी से छपकर आ रहा है कि लोग लाइन लगाकर इतने मंहगे फोन खरीद रहे हैं? अमीरों के हाथों में उनका शान बढ़ाता है.'
कुमार विश्वास ने भी कसा तंज
देश में आईफोन के इस क्रेज पर कवि कुमार विश्वास ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पुरानी वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'आईफोन फीवर..' इस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि आईफोन सुंदर है लेकिन इसे किश्तों पर लेने की क्या जरुरत है. अगर ये नहीं लिया जाएगा तो क्या हो जाएगा. अपनी इच्छाओं को सीमाओं को बांधे रखो वरना ये शौक गुनाहों में बदल जाते हैं.'
बता दें कि मुंबई के बीकेसी स्थित आईफोन स्टोर से एक शख्स ने एकसाथ पांच फोन खरीदे. उसने कहा कि वो ये फोन अपनी पत्नी और बच्चों को गिफ्ट करेगा. उसने बताया कि उसने पहले ही रिजर्व कर लिए थे. स्टोर पर आते ही उन्हें आधे घंटे में सारे फोन मिल गए. आपको बता दें कि आईफोन 16 की सीरीज आते ही देर रात से उसे खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. रातभर लोग एप्पल स्टोर के आगे लाइन में दिखाई दिए.