एबीपी गंगा। भारत में स्मार्टफोन्स पर GST बढ़ने के बाद iPhone XR समेत Apple के कई मॉडल्स के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। इनकी कीमतों में बदलाव के बाद iPhone 11 Pro Max की शुरुआती दाम अब 1,17,100 रुपये हो गए हैं, जबकि iPhone 11 Pro की कीमत 1,06,600 रुपये कर दी गई है। इनके अलावा Apple ने iPhone 11, iPhone XR और iPhone 7 समेत कई दूसरें मॉडल्स की भी कीमतों में बढ़ोतरी की है।


जानिए, बढ़ी हुई कीमतें


इन कीमतों में बदलवा के बाद iPhone 11 Pro Max के 64GB वेरिएंट की कीमत बढ़ाकर 1,17,100 रुपये हो गई है, जो पहले 1,11,200 रुपये में मिल रहा था। यानी अब ग्राहकों को iPhone 11 Pro Max के 64GB वेरिएंट खरीदने के लिए 5,900 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। वहीं, iPhone 11 Pro के 64GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत बढ़ाकर 1,06,600 रुपये कर दी गई है, जो पहले 1,01,200 रुपये में मिल रहा था। यानी इसको खरीदने के लिए अब आपको 5,400 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। वहीं, Apple ने iPhone 11 की शुरुआती कीमतों में भी बदलाव कर दिया है। इस मॉडल के 64GB वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से बढ़ाकर 68,300 रुपये कर दी गई है। यानी इसकी कीमत में 3,400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।


पुराने iPhone मॉडलों की नई कीमत


जो भी ग्राहक अपने पुराने iPhone मॉडलों की नई कीमत जानना चाहते हैं, उनके बता दें कि भारत में iPhone XR 64GB वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से बढ़ाकर 68,300 रुपये कर दी गई है। वहीं, iPhone 7 की नई कीमत 31,500 रुपये हो गई है, जो पहले 29,900 में मिल रहा था। यानी पूरे 1,600 रुपये अतिरिक्त आपको देने पड़ेंगे।


स्मार्टफोन्स पर GST 12% से बढ़कर हुआ 18%


नई कीमतों के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप Apple India की साइट विजिट कर सकते हैं। नई कीमतें एक अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि Apple ने स्मार्टफोन्स के दाम को बढ़ोतरी का फैसला जीएसटी हाइक की वजह से लिया है। दरअसल, सरकार ने स्मार्टफोन्स पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी है। एपल के अलावा शाओमी, वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी दूसरी कंपनियों ने भी अपने स्मार्टफोन्स के दाम में बदलाव किया है।


यह भी पढ़ें:


Lockdown खत्म होते ही क्या ट्रेनों में सीटों को लेकर होगी मारामारी, कई ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल;इनमें लंबी-चौड़ी Wait List 


Lockdown: अप्रैल में इन 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जरूरी काम है तो निपटा लें