कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2020 को रद्द किया जा सकता है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और फ्रेंचाइजियों के बीच मंगलवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग पर मीटिंग होनी थी, लेकिन इस मीटिंग को बीसीसीआई ने रद्द कर दिया है। इस मीटिंग के रद्द होने के बाद अब आईपीएल के रद्द होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
बतादें कि भारत में इस महामारी के चलते 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि मानवता पहले है, इसके बाद कुछ भी दूसरे नंबर पर आता है। अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है तो ऐसे में इसका कोई मतलब नहीं है कि अभी आईपीएल के आयोजन पर पर बात की जाए। अगर आईपीएल नहीं होता है तो न सही।
आईपीएल की एक और अन्य फ्रेंचाइजी मालिक ने नाम सामने न लाने की बात कहकर पीटीआई से कहा कि इस वक्त इस मसले पर कोई भी बात करने का कोई अर्थ नहीं है। पूरा देश लॉकडाउन में है। हमें अभी उन मामलों से निपटना चाहिए जो आईपीएल से भी बहुत ज्यादा जरूरी हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के मैदान पर खेला जाना था, लेकिन पूरे विश्व में फैले कोराना वायरस ने खेल की प्रतियोंगिताओं को प्रभावित किया है।
इस बीच बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर ओलंपिक जैसे खेल एक साल के लिए स्थगित हो सकते हैं, तो आईपीएल उसके सामने बहुत छोटी चीज है। इस समय सरकार विदेशी नागरिकों को वीजा देने पर सोच भी नहीं रही है तो हम आईपीएल के आयोजन पर कैसे कुछ सोच लें।