IPL 2024: सट्टेबाजी पट अंकुश लगाने के लिए पुलिस सक्रिय है, लेकिन पुलिस को चकमा देकर सट्टा लगाने वाले गैंग अलग-अलग तरकीब से सट्टेबाजी करा रहे हैं और लाखों करोड़ों के बारे न्यारे कर रहे हैं. ऐसे में कानपुर पुलिस ने एक होटल में चल रहे बड़े स्तर के सट्टे पट छापेमारी कर लाखों रुपए के साथ तीन सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.


कानपुर के थाना हरवंश माहौल क्षेत्र में संचालित एक नामचीन होटल में कानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर आईपीएल मैच में लगाए जा रहे लाखों रुपए के सट्टे का फंडाफोड़ कर दिया है. होटल के कमरे में सट्टा लगाएं वाले तीन लोगों के साथ 19 लाख रुपए नकद पकड़ लिया है. होटल में चल रहे रूम किराया पर लेकर बड़े पैमाने पर लोगों को ऑनलाइन जोड़कर सट्टा लगाया जा रहा था और मोटी मोटी रकम भारत के साथ विदेश से भी लोग इस सट्टे में पैसे लगाकर करोड़ों रुपए कमा रहे थे. पुलिस ने होटल से लैपटॉप, मोबाइल और 19 लाख रुपए बरामद भी किया है.


Lok Sabha Election 2024: BSP प्रत्याशी के बिगड़े बोल, BJP सांसद को बोले- तुम्हारी नसबंदी कर, बीच चौराहे पर नंगा कर देंगे


गैंग पर थी नजर
वहीं कानपुर के एडीसीपी क्राइम ब्रांच मनीष सोनकर ने बताया कि उन्हे मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी और पुलिस कई दिनों से इस गैंग पर नजर बनाए हुए थी. जिसके बाद सटीक जानकारी पर पुकिस ने होटल में छापेमारी की ओर कमरे में चल रहे सट्टे में तीन लोगों को पकड़ लिया. साथ ही उनके पास से 19 लक्की रुपए और लैपटॉप और कुछ जरूरी जानकारियां सट्टे से जुड़ी हुई मिली है.


एडीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि एक शख्स की तलाश जारी है जो विदेशों में बैठे लोगों के पैसों को यहां इन्वेस्ट करता था. इस सट्टे में लगभग 8 लाख रुपए विदेश से भी लगाए गए हैं. पकड़े गए सटोरियों का एक साथी भी है. रोहित जो इंडिया के बाहर से पैसे लगवाया है. फिलहाल पकड़े गए सभी तीनों आरोपियों के खिलाफ वैधानी कार्यवाही की गई है.