IPL के दर्शकों के लिए खुशखबरी, इस महीने में शुरु हो सकता है क्रिकेट लीग
कोरोना के असर को देखते हुए आईपीएल 15 से शुरू हो, ऐसा मुमकिन नहीं लगता। हालांकि कुछ महीनों के बाद आईपीएल शुरू होने के आसार लग रहे हैं।
कोरोना वायरस की मार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन पर भी पड़ी है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत पहले 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई। हालांकि कोरोना के असर को देखते हुए आईपीएल 15 से शुरू हो, ऐसा मुमकिन नहीं लगता। हालांकि कुछ महीनों के बाद आईपीएल शुरू होने के आसार लग रहे हैं।
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल इस साल जुलाई में खेला जा सकता है। हालांकि ये टूर्नामेंट करीब एक महीने का ही होगा। दरअसल, आसार जताए जा रहे हैं कि अगले दो-तीन महीनों में कोरोना का असर काफी हद तक कम हो जाएगा। ऐसे में आईपीएल को जुलाई के महीने में शुरू किया जा सकता है। हालांकि हालात अगर तब भी नहीं सुधरते हैं तो बीसीसीआई इसे साल के अंत में करवा सकता है।
बीसीसीआई का प्लान ये भी है कि जरूरत पड़ने पर इसे खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के कराया जा सकता है। कुछ खिलाड़ी भी बिना दर्शकों के मैच कराने पर अपनी सहमति जता चुके हैं।