कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 13 को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। पहले जहां ये टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे टालना पड़ा। हालांकि इसके बाद भी आईपीएल के आयोजन को लेकर मुश्किल ही है।


उधर, अब बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में इस लीग को आयोजित कराने पर विचार कर रही है। हालांकि ऐसा तभी संभव है जब साल के आखिर में होने वाला आईसीसी टी-20 विश्व कप स्थगित हो जाए। बीसीसीआई अधिकारी ने ये जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सभी सीमाएं सील हैं। आस्ट्रेलिया ने भी 6 महीने के लिए अपने आप को बंद कर लिया है। हमें अभी ये देखना होगा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को लेकर क्या फैसला लेती है।


उन्होंने आगे कहा कि अगर अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर विश्व कप स्थगित करती है, तभी हम अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल के बारे में कोई फैसला ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए कोरोना वायरस का रुकना जरूरी है और चीजें इंसान के काबू में आना जरूरी है।


गौरतलब है कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के मैदान पर खेला जाना था, लेकिन पूरे विश्व में फैले कोराना वायरस ने खेल की प्रतियोगिताओं को प्रभावित कर दिया है।


यह भी पढ़ें: BCCI और फ्रेंचाइजियों के बीच नहीं हुई बैठक, क्या रद्द होगा IPL 2020?