IPS Ilma Afroz Controversy: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक की दबंगई से परेशान होकर रातों-रात अपने घर मुरादाबाद आईं आईएसपी अधिकारी इल्मा अफरोज को लेकर सियासत गरमाने लगी है. समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दखल देने की मांग की और कहा कि अगर किसी आईपीएस अधिकारी को लंबी छुट्टी लेकर अपने घर जाना पड़े तो इससे ज्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती है.
पूर्व सपा सांसद एस टी हसन ने एसपी इल्मा अफरोज को मुरादाबाद की बेटी बताते हुए कहा कि इल्मा अफरोज़ अपने पिता के न होते हुए बड़ी मेहनत से आईपीएस अधिकारी बनी हैं और बहुत ईमानदार बच्ची है. वो जहां भी रही हैं ईमानदारी के कीर्तिमान स्थापित किए हैं. अगर किसी पार्टी के विधायक की दबंगई से एक आईपीएस अधिकारी को लंबी छुट्टी लेकर अपने घर जाना पड़े तो इससे ज्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती है.
राहुल गांधी से की ये मांग
मेरी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी से मांग है कि वो ऐसे दबंग और खनन माफिया विधायक पर कड़ी कार्रवाई कराएं और इल्मा अफरोज का हौसला बढ़ाया जाए. मुझे उम्मीद है राहुल गांधी क्योंकि खुद एक अच्छे नेता हैं वह जरूर इस मामले में विधायक के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे.
बुलडोजर पर आए फैसला पर ये कहा
सपा नेता ने दौरान बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी स्वागत किया और कहा कि मैं बुलडोजर कार्रवाई का शुरू से ही विरोध कर रहा था. अदालतों के आदेश के बगैर इस तरह प्रशासन बुलडोजर से लोगों के घर गिरा रहा था ये सब गलत था. ये राजा-महाराजाओ और बादशाहों के जमाने की तरह घरों को तुड़वा रहे थे. आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया है.
उन्होंने इस बात को माना कि बुलडोजर इंसाफ की कार्रवाई नहीं कर सकता है. कार्यपालिका का काम है कि इन अपराधियों को न्यायपालिका के हवाले करे और न्यायपालिका फिर उसमें फैसला करे कि क्या होना चाहिए और क्या नहीं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जितनी तारीफ करें उतनी कम है. सुप्रीम कोर्ट ही हमारी एक उम्मीद बची हुई है जो आज कानून की भी हिफाजत कर रहा है और लोकतंत्र की भी. सपा नेता ने प्रयागराज में अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर भी सरकार को घेरा और कहा कि नौकरी देना ही नहीं चाहती है इसलिए परीक्षाओं में धांधली हो रही है.