Lok Sabha Election Fact Check: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है. इस बीच एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मुरादाबाद रेंज के डीआईजी IPS मुनिराज ने एक कथित मैसेज किया है. इस चैट का स्क्रीनशॉट समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी शेयर किया है.
उन्होंने लिखा- DIG मुरादाबाद रेंज ने ये msg मीडिया वाले ग्रुप में जब गलती से फारवर्ड कर दिया तब पता चला पुलिस कितना घिनौना काम कर रही है. ऐसा लगता है बीजेपी के किसी बड़े नेता ने DIG को ये संदेश भेजा होगा. IPS हैं मुनिराज जो अभी मुरादाबाद रेंज के DIG हैं. चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले.
Moradabad Police ने क्या कहा?
हालांकि मुरादाबाद पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है. मुरादाबाद पुलिस के सोशल मीडिया सेल के अनुसार सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्मों पर I.P.S. मुनिराज के नाम से किसी अज्ञात द्वारा भ्रामक खबर फैलाने हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप 'बेबाक खबर बेबाक अंदाज' का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जबकि मुनिराज जी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद, 'बेबाक खबर बेबाक अंदाज' व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं हैं. तथ्य़ों की जानकारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है. ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें.
बता दें मुरादाबाद डिवीजन में 5 जिले आते हैं, जिसमें मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा और संभल शामिल है. इसमें से अमरोहा में शुक्रवार को मतदान हो रहा है. वहीं मुरादाबाद और रामपुर में पहले चरण में मतदान हो चुका है. समाचार लिखे जाने तक अमरोहा में 51 फीसदी वोट पड़ चुके थे. वहीं यूपी में 44.13 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी.
Ravi Kishan News: रवि किशन के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोर्ट से मिली राहत, कथित बेटी की याचिका खारिज