UP Police: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी पुलिस की आपातकालीन सहायता डायल-112 सेवा में संविदा पर काम कर रही महिला कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. जानकारी के अनुसार UP डायल-112 के ADG अशोक कुमार का ट्रांसफर हो गया है और अब आईपीएस नीरा रावत को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बीच सुरक्षा के नजरिए से ईको गार्डन में पुलिस के साथ PAC भी तैनात कर दी गई. 


दरअसल उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. जिसमें UP डायल-112 के ADG अशोक कुमार का नाम शामिल है. इन दिनों राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी नंबर डायल 112 सर्विस में संविदा पर तैनात महिला कर्मचारी वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. 


अशोक कुमार को मुख्यालय में किया अटैच


वहीं अब UP डायल-112 के ADG अशोक कुमार पर बड़ा एक्शन ले लिया गया है. जिन्हें पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक का पद दिया गया है. वहीं ADG प्रशासन का कार्यभार संभाल रही आईपीएस अधिकारी नीरा रावत को यूपी डायल-112 के ADG पद पर नई तैनाती दी गई है. 


महिला कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी


इसके अलावा सहकारिता प्रकोष्ठ में पुलिस महानिदेशक का पद संभाल रहे आईपीएस अधिकारी आनन्द कुमार को क्राइम ब्रांच का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. फिलहाल UP डायल-112 के ADG पद पर तैनात हुई नीरा रावत इससे पहले वीमेन हेल्पलाइन 1090 के ADG का पद संभाल चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर डायल-112 सेवा में संविदा पर काम कर रही महिला कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है.


यह भी पढ़ेंः 
Diwali 2023: दिवाली पर स्ट्रीट वेंडर्स को योगी सरकार का गिफ्ट, इस फैसले से आय बढ़ाने में मिलेगी मदद