Lucknow News: एक दिन की छुट्टी लेकर गया IPS अफसर, ढाई महीने बाद भी नहीं लौटा, विभाग के लिए बनी पहेली
IPS Officer: लखनऊ में एक पुलिस आईपीएस ऑफिसर एक दिन की छुट्टी लेकर गया, लेकिन वे ढाई महीने बाद भी नहीं लौटा है. इसे लेकर पुलिस विभाग में चर्चाएं हो रही हैं. यह विभाग के लिए बनी पहेली बन गया है.
UP News: आईपीएस अफसरों (IPS Officer) की नौकरी का अपना एक चार्म होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक आईपीएस अफसर पुलिस विभाग के लिए पहेली बन गया है. जिसको सुलझाने के लिए अब पुलिस विभाग कोशिश कर रहा है. पुलिस इस असमंजस में है कि आखिर आईपीएस अफसर को हुआ क्या है?
विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं
दरअसल अमर उजाला की खबर के मुताबिक यूपी पुलिस के एक आईपीएस के अफसर महकमे के लिए ही पहेली बन गए हैं. वो एक दिन की छुट्टी पर यह कहकर गए थे कि लौट आएंगे, मगर अफसर ढाई महीने बाद भी नौकरी पर वापस नहीं लौटे हैं. जब लिखा पढ़ी शुरू हुई तो उन्होंने विभाग को मेडिकल सर्टिफिकेट भेज वापस ऑफिस ज्वॉइन करने का वादा भी किया. लेकिन एक हफ्ते बीतने के बाद भी अब तक अफसर का कोई अता-पता नहीं है. इसे लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.
दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ किए
जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी सेवा में तैनात इस अफसर ने न अपना सीयूजी और निजी दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर रखा है. बीच में जब पुलिस विभाग ने कार्रवाई शुरू की तो उक्त अफसर ने मेडिकल प्रिसक्रिप्शन भेज दिया और दो दिन के अंदर ऑफिस आने को बोला. लेकिन वो अब तक नहीं आए हैं. यह अफसर क्या वाकई में किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं या फिर कोई और बात है. पुलिस विभाग के लिए यह पहेली बना हुआ है.
UP Assembly: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव को शिवपाल यादव ने दी नसीहत, जानिए क्या कहा