IPS Prashant Kumar: एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार अब उत्तर प्रदेश पुलिस के नए 'बॉस' बनाए गए हैं. कार्यवाहक डीजीपी की रेस में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम चल रहा था. योगी सरकार ने प्रशांत कुमार पर भरोसा जताया. प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी के करीबी अधिकारियों में से एक हैं. 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार कई अधिकारियों को पछाड़ने में कामयाब रहे. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कमान प्रशांत कुमार के कंधों पर सौंपी है. आईपीएस प्रशांत कुमार से पिछड़नेवाले अधिकारियों की लंबी लिस्ट है. कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाए गए प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है.
इन अधिकारियों को प्रशांत कुमार ने पछाड़ा
1. मुकुल गोयल- 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल पहले भी उत्तर प्रदेश के डीजीपी का पद संभाल चुके हैं. फिलहाल डीजी सिविल डिफेंस के पद पर तैनात मुकुल गोयल फरवरी में रिटायर हो जाएंगे.
2. आनंद कुमार- 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार भी कार्यवाह यूपी पुलिस के बॉस की दौड़ में शामिल थे. लेकिन 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार से रेस में पिछड़ गए. फिलहाल डीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात आनंद कुमार अप्रैल में सेवानिवृत होने जा रहे हैं.
3. सफी अहमद रिजवी- 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी सफी अहमद रिजवी भी कार्यवाहक बनाए गए डीजीपी प्रशांत कुमार से पिछड़ गए हैं. सफी अहमद रिजवी का कार्यकाल अभी बचा है. गृह मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर तैनात सफी अहमद रिजवी 2026 में रिटायर हो जाएंगे.
4. आशीष गुप्ता-1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता का नाम भी पुलिस महानिदेशक की रेस में चल रहा था. प्रशांत कुमार से पिछड़नेवाले आशीष गुप्ता यूपी में डीजी रुल्स मैनुअल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. आईपीएस आशीष गुप्ता 2026 में सेवा से रिटायर होंगे.
5. आदित्य मिश्रा – 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा भी उत्तर प्रदेश डीजीपी की रेस से बाहर हो गए हैं. केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात आदित्य मिश्रा फिलहाल लैंड पोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन हैं. आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार से पिछड़नेवाले आदित्य मिश्रा अगले साल 2025 में रिटायर होंगे.
6. पीवी रामाशाष्त्री - 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पीवी रामाशाष्त्री भी कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए प्रशांत कुमार से पिछड़ गए हैं. बीएसएफ में स्पेशल डीजी के पद पर तैनात पीवी रामाशाष्त्री अगले साल 2025 में सेवानिवृत होनेवाले हैं.
7. संदीप सालुखे – 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी संदीप सालुखे का नाम भी उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महादिनेशक की रेस में चल रहा था. संदीप सालुखे को पीछे कर योगी सरकार ने प्रशांत कुमार को यूपी पुलिस की कमान सौंप दी. यूपी मानवाधिकार आयोग में डीजी के पद पर तैनात आईपीएस संदीप सालुखे 2025 में रिटायर हो रहे हैं. प्रशांत कुमार और संदीप सालुखे दोनों एक ही बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
8. दलजीत सिंह चौधरी – 1990 बैच के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं. अभी कुछ दिन पहले एसएसबी में डीजी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रशांत कुमार दलजीत सिंह चौधरी को पछाड़ कर यूपी पुलिस के नए बॉस बने.
9. रेणुका मिश्रा - 1990 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी रेणुका मिश्रा भी प्रशांत कुमार से पिछड़ गईं. नियुक्ति से प्रदेश को पहली महिला डीजीपी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता था. रेणुका मिश्रा के पास अभी आगे डीजीपी बनने का मौका है. यूपी में डीपी पीएसआर पद पर तैनात रेणुका मिश्रा की सेवानिवृति 2027 में होगी.
10. विजय कुमार मौर्या – 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार मौर्या का नाम भी डीजीपी की रेस में चल रहा था. अपने बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार से विजय कुमार मौर्या मात खा गए. यूपी में फिलहाल डीजी होमगार्ड पद पर तैनात विजय कुमार मौर्या का कार्यकाल 2025 तक है.
11. एनएन साबत – 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी एनएन साबत भी डीजीपी की दौड़ में शामिल थे. प्रशांत कुमार से पिछड़नेवाले एनएन साबत फिलहाल डीजी जेल पद पर तैनात हैं. एनएन साबत का कार्यकाल 2024 के दिसंबर तक है.
12. अविनाश चंद्र - 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अविनाश चंद्र को भी डीजीपी बनाए जाने की आस थी. नए डीजीपी की दौड़ में आईपीएस अविनाश चंद्र प्रशांत कुमार से पिछड़ गए. फिलहाल डीजी फायर सर्विस की कमान संभाल रहे अविनाश चंद्र 2025 में रिटाय़र हो रहे हैं.
13. संजय टरडे - 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय टरडे का नाम भी डीजीपी की रेस में चल रहा था. 2025 में रिटायर होनेवालवे संजय टरडे फिलहाल डीपी टेलीकाम के पद पर यूपी में तैनात हैं.
14. मनमोहन बंसल - 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी मनमोहन बंसल की भी डीजीपी बनाए जाने की चर्चा चल रही थी. फिलहाल डीपी पावर कारपोरेशन के पद पर यूपी में तैनात मनमोहन बंसल 2026 में रिटायर हो रहे हैं.
15. तनुजा श्रीवास्तव – 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी तनुजा श्रीवास्तव के पास भी यूपी की पहली महिला डीजीपी बनने का मौका था. डीजीपी की दौड़ में प्रशांत कुमार से तनुजा श्रीवास्तव पिछड़ गईं. तनुजा श्रीवास्तव का कार्यकाल मात्र सात महीने का बचा हुआ है. वर्तमान में डीजी स्पेशल इनक्वाइरी के पद पर यूपी में तैनात हैं.
16. सुभाष चंद्र – 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सुभाष चंद्र भी प्रशांत कुमार से पिछड़ गए. फिलहाल डीजी साइबर क्राइम के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी सुभाष चंद्र का कार्यकाल अप्रैल तक बचा है.