गोरखपुर. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सुरक्षा का सवाल हो या फिर शहर में कोई वीआईपी मूवमेंट या हो पंचायत चुनाव. अब सीएम और वीआईपी की सुरक्षा के साथ पंचायत चुनाव में भी अप्रिय घटनाओं को आसानी त्‍वरित गति से रोका जा सकेगा. साल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी सोनम कुमार ने ऐसा ऐप तैयार किया है, जिसमें मोबाइल नंबर डालने के बाद पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी की सटीक जगह पर पहुंचने में मदद मिलेगी. आईपीएस सोनम के इस ऐप का अब तक 740 पुलिसकर्मी निर्धारित ड्यूटी स्‍थल पर समय से पहुंचने के लिए इस्‍तेमाल कर चुके हैं.


मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले आईपीएस और गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार की शिक्षा दीक्षा दिल्‍ली से हुई है. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग करने के बाद उन्‍होंने अमेरिकन कंपनी में कुछ दिन नौकरी भी की. इस दौरान उन्‍होंने काफी कुछ सीखा है. साल 2016 में आईपीएस में चयन के बाद से ही वे पुलिसिंग को स्‍मार्ट बनाने के लिए कुछ न कुछ नया सोचते रहते हैं. संवेदनशील होने के साथ सीएम सहित तमाम वीआईपी मूवमेंट और पंचायत चुनाव को देखते हुए उन्‍होंने ऐप बनाने के बारे में सोचा और सुरक्षा में लगने वाले पुलिसकर्मियों की मदद के लिए ऐसा ऐप तैयार कर दिया, जिससे बाहर से आने वाले पुलिसकर्मी भी उसकी मदद से सटीक लोकेशन पर पहुंच सकें.


एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट होने पर लोकल के साथ बाहर के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. आमतौर पर लोकेशन के फेर में पुलिसकर्मियों को भटकना पड़ता है, लेकिन अब उन्‍हें अपनी ड्यूटी को लेकर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्‍होंने डायनमिक डयूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डीडीएमएस) ऐप बनाया है. जिसकी मदद से वे सटीक लोकेशन पर पहुंच सकेंगे. उन्हें कहां और किस प्वाइंट पर डयूटी करनी है, ये डायनमिक डयूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डीडीएमएस) ऐप बताएगा.


मोबाइल नंबर डालते ही मिलेगी लोकेशन
इस ऐप पर मोबाइल नंबर डालते ही ड्यूटी में लगने वाले सिपाहियों के मोबाइल पर गूगल मैप आ जाएगा. इस मैप में उसकी ड्यूटी होगी. जीपीएस के द्वारा वह जवानों के डयूटी वाले स्थल के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराएगा. इस ऐप को आसानी से मोबाइल पर भी खोला जा सकता है. इस ऐप में पुलिसकर्मी अपना मोबाइल नंबर डालेंगे, तो उन्हें ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के लिए उनके मोबाइल पर एक मानचित्र दिखेगा. इससे वह आसानी से अपने स्थान तक पहुंच सकते हैं. एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि जिले के बाहर से आने वाली फोर्स को इससे काफी सुविधा होगी. इसका प्रयोग पंचायत चुनाव में भी किया जा सकता है.


और भी कई ऐप बना चुके हैं सोनम कुमार
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्‍यूनिकेशन इंजीनियर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई एप तैयार किए हैं. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद पुलिस लाइन की जनरल डायरी को उन्होंने ऑनलाइन किया है. उन्होंने कहा कि थाने की जनरल डायरी ऑनलाइन होती है, लेकिन अभी तक पुलिस लाइन की जनरल डायरी (जीडी) ऑनलाइन नहीं है. मुरादाबाद प्रदेश की इकलौती पुलिस लाइन है, जहां की जीडी आनलाइन है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव डयूटी के लिए एक ऐप, मुरादाबाद डयूटी के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम तैयार कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें:



यूपी: केजीएमयू में कोरोना विस्फोट, वीसी समेत 39 डॉक्टर मिले संक्रमित, ज्यादातर ने ली थी वैक्सीन की दोनों डोज


Panchayat Elections 2021: डीआईजी का निर्देश, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई