Iqbal Ansari Reaction over Bakra Eid: बकरीद को लेकर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने लोगों से अपील की है कि लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना दें. एक बार में मस्जिदों में 50 व्यक्ति ही नमाज अदा करें. साथ ही इकबाल अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए ये भी कहा कि ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे कि अमन चैन बिगड़े या पड़ोसी दुखी हो.


प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना करें
पूर्व बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि पूरे देश को दुनिया के लोगों को बकरीद की बधाई दे रहा हूं. अपने आस-पड़ोस के लोगों को लोग खुश रखें, कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. बकरीद के त्यौहार को लेकर सरकार की तरफ से भी गाइडलाइन जारी की गई हैं, लोगों से अपील की गई है कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना करें. मुस्लिम समाज के लोग इसका पालन करें. 


कोरोना गाइडलाइन का पालन करें
इकबाल अंसारी ने कहा कि गाय को हिंदू धर्म के लोग माता मानते हैं और हमारे पड़ोसी हैं, तो हमारी प्राथमिकता है कि हम अपने पड़ोसियों को भी खुश रखें. ऐसा कोई काम ना करें जिससे हमारे पड़ोस के लोगों को समस्या हो. धार्मिक मान्यता है कि यदि मुसलमान का पड़ोसी खुश नहीं है तो फिर अल्लाह के यहां उसकी कुर्बानी कबूल नहीं होगी. अच्छे तरीके से त्योहार को मनाया जाए. हिंदू और मुस्लिम के ताल्लुकात अच्छे रहें. सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. एक बार में 50 लोग ही नमाज मस्जिदों में पढ़ें. त्योहार खुशी और सद्भावना के लिए मनाया जाता है, सभी लोगों को खुशियां बांटी जाती हैं. कोरोना की महामारी चल रही है लोग गाइडलाइन का पालन करें. 


ये भी पढ़ें: 


कार के आगे बोनट पकड़े लटका रहा युवक, चालक ने नहीं रोकी गाड़ी, फिल्मी अंदाज में किया स्टंट


Pegasus Spy Case: सरकार पर हमलावर विपक्ष, कहा- गले नहीं उतर रही केंद्र की सफाई, निष्पक्ष जांच हो