Asaduddin Owaisi Ayodhya Visit: एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के अयोध्या (Ayodhya) में प्रस्तावित 7 सितंबर को शोषित वंचित समाज सम्मेलन से पहले विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. सम्मेलन के प्रचार प्रसार के लिए चस्पा किए गए पोस्टर (Poster) में अयोध्या जिले की जगह फैजाबाद लिखा गया है, जिसे लेकर अयोध्या के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे अयोध्या वासियों का अपमान माना है. संतों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि पोस्टर से फैजाबाद (Faizabad) हटाकर अयोध्या लिखवाया जाए नहीं तो संत समाज सम्मेलन का विरोध करेगा.


ओवैसी के भड़कावे में ना आएं मुसलमान
अब मुस्लिम समाज की तरफ से भी शोषित वंचित समाज सम्मेलन का विरोध शुरू हो गया है. कभी बाबरी पक्ष के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने मुखर होकर के असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या दौरे का विरोध किया है.  इकबाल अंसारी ने भारत के मुसलमानों (Muslims) से अपील की है कि वो ओवैसी के भड़कावे में ना आएं. 


अयोध्या में ओवैसी की जरूरत नहीं 
पूर्व बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि जितने भी नेता हैं सभी लोग अयोध्या से 2022 के चुनाव का बिगुल फूंक रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी भी अयोध्या आ रहे हैं. इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में ओवैसी की जरूरत नहीं है. मुस्लिमों पर राजनीति करना नेताओं की सोच है ये लोग मुसलमानों को लेकर राजनीति करते रहते हैं. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ओवैसी साहब से लोग होशियार रहें उनका काम प्रदेश में राजनीति कर मुसलमानों को धोखा देना है.


मुसलमान ओवैसी से होशियार रहें
इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में ओवैसी की तरफ से सम्मेलन किया जाना ये अच्छी बात नहीं है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर ओवैसी को राजनीति करनी है तो वो हैदराबाद में करें. सभी धर्म के लोग अयोध्या आते हैं. अयोध्या धर्म की नगरी है, ओवैसी का अयोध्या आकर चुनावी बिगुल फूंकना राजनीति का विषय है. इकबाल अंसारी ने अपील करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमान ओवैसी से होशियार रहें. पूर्व बाबरी पक्षकार ने कहा कि हिंदू और मुसलमान की राजनीति ओवैसी के अलावा कोई नहीं करता है. 


फैजाबाद लिखे हुए पोस्टरों को हटाया जाए
असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या में प्रस्तावित सम्मेलन पर फैजाबाद लिखे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि उनको अयोध्या पसंद नहीं आई इसलिए उन्होंने फैजाबाद लिखा है. पूरी दुनिया के लोग अयोध्या के नाम से अयोध्या को जानते हैं. अयोध्या धर्म की नगरी है. ओवैसी ने पहला गलत काम कर दिया कि अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखवाया सारे. धर्म और सभी जाति के लोग जिले को अयोध्या लिखते हैं. ओवैसी ने दिमाग लगाया और उन्होंने फैजाबाद लिख दिया है. ओवैसी को अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखने की जरूरत नहीं थी. अयोध्या पवित्र नगरी है, धर्म की नगरी है. ओवैसी ने जो पोस्टर छपवाया है वो बिल्कुल गलत है, हम चाहते हैं कि फैजाबाद लिखे हुए पोस्टरों को हटाया जाए. 



ये भी पढ़ें: 


Flood in UP: जज्बे को सलाम, नाव खेकर अकेले स्‍कूल जा रही बच्‍ची ने जीता लोगों का दिल


Coronavirus Update in UP: उत्तर प्रदेश के 24 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, शुन्य हुए एक्टिव केस