अयोध्या, एजेंसी। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलने की वजह तब्लीगी जमात को बताया है। साथ ही उन्होंने जमातियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है। अंसारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लग गया था, लेकिन तब्लीगी जमात के लोगों ने देश के साथ यहां भी वायरस संक्रमण का दायरा बढ़ा दिया है। ऐसे में जो जमाती संक्रमित होने के बाद पकड़े जा रहे हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो।
इकबाल अंसारी ने आगे कहा कि सरकार ने जमात के लोगों को इलाज के लिए बुलाया, लेकिन उसके बाद भी जमात के लोग सामने नहीं आए।
पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ
इबला अंसारी ने कोरोना वायरस को लेकर किये गए उपायों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार ने पूरी ताकत लगा रखी है और कोरोना संक्रमण देश से जल्दी ही समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि योगी को शासन सत्ता चलाना मालूम है। उनके राज्य में एक भी गुंडा बदमाश नहीं दिख रहा है। प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।
अंसारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण किसी जाति धर्म को देख कर नहीं संक्रमित कर रहा है। ऐसे में जमात के लोगों को देश के बारे में सोचना चाहिए। वह खुद सामने आ जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा।